Zomato Office में खड़ी 'मेरी 6 रु.' वाली गाड़ियां, वीडियो वायरल

वीडियो में ऑडी, मर्सिडीज, पोर्श, लेम्बोर्गिनी, बीएमडब्ल्यू इज़ेड 4 एम 40 आई जैसी लग्जरी गाड़ियाँ खड़ी दिखाई दे रही हैं. 
 

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 17, 2024 7:17 AM IST

केरल में किसी कंपनी के ऑफिस के सामने सबसे महंगी गाड़ी कौन सी होगी? एक पोर्श, या फिर एक बीएमडब्ल्यू? लेकिन ज़ोमैटो के ऑफिस के सामने खड़ी लग्जरी गाड़ियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, ये वीडियो गुरुग्राम में स्थित ज़ोमैटो और ब्लिंकिट के हेडक्वार्टर के बाहर खड़ी लग्जरी कारों का है. ज़ोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल की एस्टन मार्टिन समेत कई हाई-एंड लग्जरी गाड़ियाँ ऑफिस बिल्डिंग के सामने खड़ी दिखाई दे रही हैं. वीडियो में ऑडी, मर्सिडीज, पोर्श, लेम्बोर्गिनी, बीएमडब्ल्यू इज़ेड 4 एम 40 आई जैसी लग्जरी गाड़ियाँ खड़ी दिखाई दे रही हैं. 

वीडियो की शुरुआत ज़ोमैटो के बड़े से साइन बोर्ड से होती है. इसके बाद कैमरा ऑफिस बिल्डिंग के सामने खड़ी कारों की लाइन दिखाता है. वीडियो में पोर्श 911 टर्बो एस, लेम्बोर्गिनी उरुस, फेरारी रोमा जैसी कारें तो हैं ही, साथ ही ऑडी, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी गाड़ियाँ भी दिखाई दे रही हैं. "मुझे नहीं लगता कि ये आम बात है," एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया. वीडियो शेयर होने के कुछ ही दिनों के अंदर इसे 13 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और 2 लाख से ज़्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. 

Latest Videos

 

 

कुछ लोगों ने मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि फ़ूड डिलीवरी प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए हर ऑर्डर पर 6 रुपये प्लेटफ़ॉर्म फ़ीस वसूलकर ज़ोमैटो के सीईओ ने अपनी दौलत बनाई है. "अगर आप प्लेटफ़ॉर्म फ़ीस, रेस्टोरेंट और ग्राहकों से इतना ज़्यादा कमा रहे हैं, तो आपकी पार्किंग ऐसी ही दिखेगी," एक यूजर ने तीखी प्रतिक्रिया दी. "मैं इसे खरीद सकता हूँ. ग्राहकों से प्लेटफ़ॉर्म फ़ीस वसूलो, गिग कैंसिलेशन फ़ीस कम करो, डिलीवरी पार्टनर्स से शो फ़ीस माफ़ करो. वो लूट से काफ़ी पैसा कमा रहा है," एक अन्य यूजर ने और भी तीखे शब्दों में लिखा. "मेरे 6 रुपये से सुपरकार खरीदी है," एक अन्य यूजर ने खुद का मज़ाक उड़ाते हुए लिखा. "जब आपके पास इतना पैसा है, तो क्या आप डिलीवरी एजेंट्स को हेल्थ इंश्योरेंस देंगे? या फिर उन्हें पीएफ देंगे?" एक यूजर ने गंभीर सवाल पूछा. ज़ोमैटो और स्विगी ने 14 जुलाई से चुनिंदा इलाकों में प्लेटफ़ॉर्म फ़ीस 20 प्रतिशत बढ़ाकर 6 रुपये कर दी है.

Share this article
click me!

Latest Videos

पितृपक्ष में श्राद्ध ना करने पर होती हैं 4 परेशानियां । Pitra Paksha 2024
कोलकाता केस: पुलिस इन 10 बड़ी गलतियों ने छीना ममता बनर्जी का सुकून । Kolkata Doctor Case
Amit Shah LIVE: प्रधानमंत्री गरीब परिवार में पैदा हुए लेकिन 15 देशों ने उन्हें सम्मान दिया
बुलडोजर एक्शन पर लगी सुप्रीम रोक, कोर्ट ने दे दिया अल्टीमेटम । Supreme Court on Bulldozer Action
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई