
Indian Cricketers Who Never Played Under 19 World Cup: 15 जनवरी से अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज हो गया है। पहले ही मुकाबले में भारतीय अंडर-19 टीम ने अमेरिका को 6 विकेट से हराया। ये इस टूर्नामेंट का 16 सीजन है और भारत अब तक 5 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर चुका है। इस बार भी भारतीय टीम से ऐसी ही उम्मीद है। लेकिन क्या आप जानते हैं भारतीय सीनियर टीम के कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जो अंडर-19 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए। आइए जानते हैं उन 10 क्रिकेटर्स के बारे में जिनका अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने का सपना कभी पूरा नहीं हुआ।