
बारामती: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार के विमान हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। अजित पवार समेत पांचों लोगों के शव जलकर खाक हो गए हैं। बारामती में हुए इस हादसे पर पूरा देश दुखी है। प्रधानमंत्री मोदी, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस समेत कई लोगों ने इस घटना पर दुख जताया है। अब अजित पवार के प्लेन क्रैश का वीडियो सामने आया है। अजित पवार के आखिरी पलों का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है।
अजित पवार मुंबई से बारामती के लिए लीयरजेट 45 विमान में सफर कर रहे थे। पायलट समेत पांच लोग मुंबई से रवाना हुए थे। बारामती में लैंडिंग के दौरान समस्या हुई। अजित पवार के प्लेन क्रैश का वीडियो सामने आया है। दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश करते समय विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में अजित पवार के आखिरी पलों का वीडियो कैद हो गया है। सीसीटीवी में सुबह 8:46 बजे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का फुटेज रिकॉर्ड हुआ है। विमान के गिरते ही आग की ऊंची लपटें उठने लगीं। कुछ ही सेकंड में सब कुछ जलकर राख हो गया।
अजित पवार विमान हादसे की जांच तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि बारामती में रनवे साफ दिखाई नहीं दे रहा था, फिर भी पायलट ने लैंडिंग की कोशिश की। पहली लैंडिंग की कोशिश नाकाम रही थी। इसलिए पायलट ने दूसरी बार लैंडिंग करने की कोशिश की। ऐसी बातें सामने आ रही हैं कि विजिबिलिटी साफ होने का दावा करके लैंडिंग की कोशिश की गई।
एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम से लैंडिंग की कोई इजाजत नहीं मिली थी। रीड-बैक मैसेज के बिना दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश की गई। विमान को रनवे से बाहर लैंड कराया गया और अगले ही पल विमान क्रैश हो गया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल को कोई 'मे-डे' संदेश भी नहीं भेजा गया। इसलिए कहा जा रहा है कि तकनीकी खराबी से ज्यादा पायलट की गलती की आशंका है।
अजित पवार के विमान हादसे ने पूरे देश में चिंता पैदा कर दी है। नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने भी घटना पर दुख जताया है। उन्होंने विमान हादसे की जांच के बारे में शुरुआती जानकारी भी दी है। उन्होंने कहा कि लैंडिंग के लिए विजिबिलिटी साफ नहीं थी। राममोहन नायडू ने कहा कि हादसे की पूरी जांच की जाएगी।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।