बिहार में लेडी पावर: तैयार महिलाओं की 'ड्राइविंग फोर्स', सरकार की शानदार स्कीम

Published : Jan 12, 2026, 11:41 AM IST

Nihar Government Jobs New Scheme : बिहार में महिला सशक्तिकरण और रोजगार के क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर एक नई पहल की है। अब बिहार की महिलाएं प्रोफेशनल ड्राइवर बनेंगी। सरकार इसके लिए ट्रैनिंग और सर्टिफिकेट देगी।

PREV
15

राजनीति से लेकर लड़ाकू विमान उड़ाने वाली बिहार की महिलाएं अब नेशनल हाइवे पर बस और ट्रक दौड़ाएंगी। दरअसल, बिहार में पहली बार केरल की तर्ज महिलाओं के लिए प्रोफेशनल ड्राइविंग कोर्स कराया जाएगा। जिसमें राज्य की 10 हजार बहन-बेटियों को सरकार की तरफ से मान्यता देकर प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

25

केंद्र सरकार की योजना के तहत राज्य के चार जिलों मोतिहारी, नालंदा, सुपौल और बांका में महिलाओं को ड्राइवर बनाने के लिए प्रोफेशनल ड्राइविंग स्कूल खोले जाएंगे। जिसके तहत उनको वाहन चलाने की ट्रैनिंग दी जाएगी।

35

बता दें कि केंद्र सरकार बिहार में महिलाओं को प्रोफेशनल ड्राइवर बनाने के लिए योजना के तहत 68 हजार करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है। जिसके तहत इन चारों जिलों में ऑटोमैटिर ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का निर्माण होगा। जिसमें ट्रैनिंग ले चुकीं महिलाएं तकनीकी योग्यता के आधार पर अपना टेस्ट देंगी। जिसमें वह सफल होती हैं तो उनको हैवी वीकल्स लाइसेंस और सर्टिफेक्ट दिया जाएगा।

45

बता दें कि सरकार की इस योजना में कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक सभी महिलाएं ही होंगी। यानि ट्रैनिंग देने से लेकर लेनी वाली तक सब जगह लेडीज ही होंगी। एक साल में एक सेंटर पर करीब 2500 महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस हिसाब से चारों सेंटर में एक साल के अंदर 1000 महिलाएं प्रोफेशनल ड्राइवर तैयार होंगी।

55

केंद्र और राज्य सरकार मिलकर महिलाएं को आत्मनिर्भर बनाएगी। प्रोफेशनल ड्राइविंग की ट्रैनिंग के साथ साथ सरकार उनको सेल्फ डिफेंस की ट्रैनिंग भी देगी, ताकि वह आपात हालात में फंस जाती हैं तो उनसे निपट सकें।

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories