प्रयागराज माघ मेला में सुसाइड बॉम्बर, तस्वीरों में देखिए कैसे कमांडो ने लिया एक्शन!

Published : Jan 07, 2026, 01:33 PM IST

Magh Mela 2026 : प्रयागाराज में महाकुंभ के बाद सबसे बड़ा माघ मेला शुरू हो गया है। जहां रोजाना लाखों लोग पहुंच रहे हैं। इस दौरान हजारों की संख्या में अद्भुत संत भी आ रहे हैं। इन सबके सुरक्षा के लिए यूपी सरकार और प्रशासन ने एक कड़ा प्रयास किया गया।

PREV
16

माघ मेला में पहले डर फिर हुई खुशी

तीर्थ नगरी प्रयागराज में माघ मेला शुरू हो चुका है। 3 जनवरी को पौष पूर्णिमा के शुभ स्नान शुरू होने वाला यह मेला 44 दिनों चलने के बाद 15 फरवरी 2026 को पूरा होगा। लाखों की संख्या में लोग संगम के तट पर डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन 6 जनवरी को जब लोगों ने पहली बार हाथों में हाईटेक गन और चेहरे पर नकाब वाले कमांडों को देखा तो वह सहम गए। लेकिन बाद में उनका उद्देश्य जानकर खुश हो गए।

26

माघ मेला में हुई एटीएस की मॉक ड्रिल

दरअसल, यूपी सरकार और प्रयागराज प्रशासन की तरफ से 6 जनवरी मंगलवार को माघ मेला में गंगा किनारे एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) के जवानों ने मॉक ड्रिल की। जिसमें उन्होंने आतंकी खतरे, संदिग्ध गतिविधि या आपात स्थिति से निपटने के अभ्यास के माध्यम से जमीनी हकीकत को बरीकी से समझा।

36

आपात स्थिति से निपटने की तैयारी 

माघ मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल के दौरान बम की सूचना, संदिग्ध व्यक्ति की गिरफ्तारी, भीड़ में भगदड़ की स्थिति और त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन जैसे कई कठिन स्थिति से निपटने की तैयारियों को जाना गया।

46

बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड का अभ्यास

एटीएस के अधिकारियों का कहना है कि इस मेले में करोड़ों भक्त डुबकी लगाने आएंगे। उनके साथ किसी तरह की कोई अनहोनि ना हो इसलिए स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड, फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीमों ने भी समन्वय के साथ अभ्यास किया गया।

56

सुरक्षा में तैनात सारे जवान रहे मौजूद

प्रयागराज में यह मॉक ड्रिल एटीएस माघ मेला प्रभारी लायक सिंह के नेतृत्व में की गई। इस मॉक ड्रिल को देखने के लिए मेला प्रशासन और लोकल पुलिसके साथ साथ सुरक्षा से जुड़े अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

66

सुसाइड बॉम्बर भीड़भाड़ में कैसे पहुंचता है

मॉक ड्रिल के दौरान यह बताया और दिखाया जाता है कि एक सुसाइड बॉम्बर भीड़भाड़ वाले इलाके में पहुंच जाता है। खबर लगते ही कमांडो मौके पर पहुंच कर क्षेत्र की किलेबंदी करके लोगों की सुरक्षा करते हैं।

Hindi Samachar (हिंदी समाचार): Get the latest news from India and around the world, breaking news, politics, entertainment, sports, and today’s top stories in Hindi only at Aisanet News Hindi. हिंदी न्यूज़ और हिंदी समाचार पढ़ें। देश-दुनिया की ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, मनोरंजन, खेल और आज की बड़ी खबरें हिंदी में।
Read more Photos on

Recommended Stories