Patna Girls Hostel Case: नीट छात्रा के निजी अंगों पर चोट के निशान, कपड़ों से मिले स्पर्म

Published : Jan 25, 2026, 12:29 PM IST

NEET Student Death Patna : पटना के गर्ल्स हॉस्टल में नीट की तैयारी कर रही छात्रा की मौत मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आई है। कपड़ों में स्पर्म मिलने के बाद जांच और गंभीर हो गई है। SIT, FSL और एम्स की रिपोर्ट से खुलासा होने की उम्मीद है।

PREV
15

नीट छात्रा मौत मामला: फॉरेंसिक रिपोर्ट ने बढ़ाई जांच की गंभीरता, SIT के सामने अहम सवाल

पटना के एक गर्ल्स हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही जहानाबाद की छात्रा की मौत का मामला अब और गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है। सीआईडी की फॉरेंसिक टीम ने शनिवार को अपनी जांच रिपोर्ट विशेष जांच दल (SIT) को सौंप दी है। रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में दी गई है और सूत्रों के अनुसार इसमें छात्रा के साथ दरिंदगी की आशंका को नकारा नहीं गया है। हालांकि, SIT की ओर से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

पटना पुलिस ने देर रात जारी एक प्रेस रिलीज में बताया कि फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की जांच के दौरान छात्रा द्वारा घटना के समय पहने गए कपड़ों में पुरुष के स्पर्म के अवशेष पाए गए हैं। पुलिस के अनुसार, इन नमूनों की डीएनए प्रोफाइलिंग कराई जा रही है, जिससे यह साफ हो सके कि ये अवशेष किसके हैं। जांच एजेंसियों के लिए यह एक अहम कड़ी मानी जा रही है।

25

हॉस्टल से जुटाए गए थे नमूने, एक हफ्ते चली लैब जांच

मामले के सामने आने के बाद एफएसएल की टीम ने हॉस्टल से कपड़ों समेत कई जरूरी नमूने जुटाए थे। करीब एक सप्ताह तक लैब में जांच चलती रही। शुक्रवार शाम जांच प्रक्रिया पूरी हुई और इसके बाद शनिवार को रिपोर्ट SIT को सौंप दी गई। रिपोर्ट को सीलबंद रखा गया है, ताकि जांच प्रभावित न हो।

पीएमसीएच के मेडिकल बोर्ड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया था कि छात्रा के साथ यौन शोषण की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। इसी के बाद मामला तूल पकड़ने लगा। परिजनों का कहना है कि उन्होंने 9 जनवरी को ही चित्रगुप्त नगर थाना में यौन शोषण का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन उस समय पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मानकर आगे बढ़ रही थी।

35

परिजनों के आरोप, पुलिस पर लापरवाही का सवाल

परिजनों का आरोप है कि छात्रा के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे, यहां तक कि निजी अंगों पर भी जख्म पाए गए थे। उनका कहना है कि यह साफ तौर पर हिंसा और दरिंदगी की ओर इशारा करता है। इसके बावजूद शुरुआती जांच में पुलिस ने इन आरोपों को खारिज कर दिया, जिससे परिवार में नाराजगी और अविश्वास बढ़ गया।

45

जांच SIT को सौंपने के बाद एम्स की एंट्री

पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद मचे हंगामे के बीच सरकार ने जांच पटना पुलिस से हटाकर SIT को सौंप दी। SIT ने मामले की निष्पक्ष और पुख्ता जांच के लिए रिपोर्ट को पटना एम्स भेजा है। एम्स के 10 विशेषज्ञों की टीम पोस्टमार्टम से जुड़े सभी दस्तावेजों का गहन अध्ययन कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, एम्स ने SIT से कुछ अतिरिक्त कागजात मांगे हैं और सभी दस्तावेज मिलने के बाद एक-दो दिन में रिपोर्ट आने की संभावना है।

55

सिर की चोट पर फोकस, अस्पताल में फिर पूछताछ

मामले की तह तक जाने के लिए SIT की टीम शनिवार को राजेंद्र नगर स्थित एक निजी अस्पताल भी पहुंची। यहां डॉक्टरों और कर्मचारियों से दोबारा पूछताछ की गई। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि छात्रा को अस्पताल लाए जाने से पहले उसके सिर में चोट थी या फिर अस्पताल में गिरने के कारण यह चोट लगी। इसके साथ ही 6 जनवरी के दिन के सीसीटीवी फुटेज की भी बारीकी से जांच की जा रही है।

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories