Iran Protest: मौतों का आंकड़ा 2000 के पार, एक साथ 4 मोर्चों पर जंग लड़ रहा ईरान

Published : Jan 13, 2026, 06:20 PM IST
Iran Protest

सार

ईरान में पिछले तीन हफ्तों से जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों में अब तक सुरक्षाकर्मियों समेत करीब 2000 लोगों की जान जा चुकी है। खराब आर्थिक हालात से शुरू हुई हिंसा को लेकर सरकार ने करीब 12000 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

Iran Protest Violence: ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को दावा किया कि देश में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षाकर्मियों सहित करीब 2,000 लोगों की मौत हो चुकी है। यह पहली बार है जब ईरानी अधिकारियों ने दो हफ्तों से जारी देशव्यापी अशांति में इतनी बड़ी संख्या में मौतों की बात मानी है।

ईरानी अधिकारी ने बताया, मौतों का जिम्मेदार कौन?

न्यूज एजेंसी से बातचीत में ईरानी अधिकारी ने कहा कि जिन लोगों को सरकार “आतंकवादी” बता रही है, वही प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों की मौत के लिए जिम्मेदार हैं। हालांकि अधिकारी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि मरने वालों में कितने आम नागरिक, कितने सुरक्षाकर्मी या अन्य लोग शामिल हैं।

ईरान में कैसे भड़की हिंसा?

रिपोर्ट के मुताबिक, यह विरोध प्रदर्शन खराब आर्थिक हालात की वजह से शुरू हुए थे। यह अशांति कम से कम पिछले तीन सालों में ईरानी सरकार के सामने सबसे बड़ी आंतरिक चुनौती मानी जा रही है। यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब, ईरान पहले से ही इजराइल और अमेरिका के हमलों के बाद बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव का सामना कर रहा है।

ईरानी सरकार की दोहरी रणनीति

1979 की इस्लामी क्रांति के बाद से सत्ता में आए धार्मिक नेतृत्व ने प्रदर्शनों से निपटने के लिए दोहरी रणनीति अपनाई है। सरकार ने आर्थिक समस्याओं को लेकर विरोध को कुछ हद तक जायज बताया, लेकिन इसके साथ ही कड़ी सुरक्षा कार्रवाई भी की। सरकार का आरोप है कि अमेरिका और इजराइल ने अशांति को भड़काया। इससे पहले एक मानवाधिकार संगठन ने दावा किया कि ईरान में अब तक 12000 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि, ईरान में इंटरनेट बंद होने की वजह से सही आंकड़ा लगाना मुश्किल है। प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच रात के समय हुई झड़पों के कई वीडियो सामने आए हैं। इन वीडियो में गोलीबारी, जलती हुई कारें और इमारतों को नुकसान पहुंचाती भीड़ साफ दिख रही है।

एक साथ 4 मोर्चों पर युद्ध लड़ रहा ईरान

ईरानी संसद के स्पीकर मोहम्मद बाघर गालिबाफ ने इंकलाब (क्रांति) स्क्वायर में कहा कि ईरान इस वक्त 4 मोर्चों पर युद्ध लड़ रहा है। इसमें आर्थिक युद्ध, मनोवैज्ञानिक युद्ध, संयुक्त राज्य अमेरिका और इजराइल के साथ "सैन्य युद्ध", और "आतंकवादियों के खिलाफ युद्ध" शामिल है।

 

PREV

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Blinkit, Zomato, Swiggy अब नहीं देंगे 10 मिनट में डिलीवरी
Japan Visa for Indians: जापान वीजा पाना अब मुश्किल नहीं! जानें आवेदन-डॉक्यूमेंट और फीस