CJ Roy Death News: 11 फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके थे सीजे रॉय, बिजनेसमैन की मौत से कर्नाटका शॉक्ड

Published : Jan 30, 2026, 07:00 PM IST
cj roy car

सार

आत्महत्या करने वाले बिजनेसमैन सीजे रॉय ने मनोरंजन जगत में बहुत बड़ा योगदान दिया था। उन्होंने मलयालम फिल्में बनाई थीं। उन्होंने 'बिग बॉस कन्नड़ 11' को 50 लाख रुपये दिए थे और स्टार सुवर्णा के रियलिटी शो 'स्टार सिंगर' के स्पॉन्सर्स में से एक थे।

कॉन्फिडेंट ग्रुप (Confident Group) के चेयरमैन सीजे रॉय (CJ Roy) की आत्महत्या की खबर अब हर तरफ वायरल हो रही है। इस अचानक आई खबर ने पूरे कर्नाटक को हैरान कर दिया है। वह काफी बड़े बिजनेसमैन थे। इसके अलावा, वह 'बिग बॉस कन्नड़' शो को 50 लाख रुपये देकर खूब सुर्खियों में आए थे। कॉन्फिडेंट ग्रुप को चलाने के साथ-साथ उन्होंने कई सामाजिक काम किए और फिल्म-मनोरंजन जगत में भी योगदान दिया।

बिजनेसमैन सीजे रॉय कन्नड़ और मलयालम समेत कुल 11 फिल्मों के प्रोड्यूसर भी थे। उन्होंने कैसानोवा (2012), लेडीज एंड जेंटलमैन (2013), माई हू मोसा (2022) और आइडेंटिटी (2025) जैसी मलयालम फिल्में बनाई थीं। पिछले सीजन यानी 'बिग बॉस कन्नड़ 11' को 50 लाख रुपये देकर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। साथ ही, वह स्टार सुवर्णा के रियलिटी शो 'स्टार सिंगर' के स्पॉन्सर्स में से एक थे।

हाल ही में उनकी कंपनी पर बार-बार आईटी रेड (IT Raid) पड़ रही थी। कहा जा रहा है कि इसी वजह से परेशान होकर बिजनेसमैन सीजे रॉय ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपने आनेपाल्या वाले घर में खुद को सिर में गोली मारकर जान दे दी। आय से अधिक संपत्ति के मामले में हाल ही में आयकर विभाग ने सीजे रॉय पर कई बार छापेमारी की थी।

आज भी जब आईटी विभाग उनकी आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच कर रहा था, तो उन्होंने आईटी रेड से तंग आकर आत्महत्या कर ली। कहा जा रहा है कि आईटी रेड और जांच के दौरान ही उन्होंने विभाग की कार्रवाई से परेशान होकर अपनी जान दे दी। फिलहाल, सीजे रॉय की मौत की जांच चल रही है।

PREV

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

CJ Roy Suicide: IT टीम ने कहा- कागज लाओ, घर के अंदर जाकर बिजनेसमैन ने मार ली गोली
Bhopal Flower Exhibition 2026: फूलों से बढ़ी किसानों की पहचान, CM बोले- MP टॉप फ्लोरिकल्चर स्टेट