
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज जबलपुर में सिद्धि बाला बोस लाइब्रेरी एसोसिएशन के शताब्दी वर्ष समापन समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर शताब्दी समारोह की स्मारिका “यात्री” का विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम से पहले केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद दोनों नेताओं ने कार्यक्रम स्थल पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और उसका अवलोकन किया।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि जबलपुर स्थित सिद्धि बाला बोस लाइब्रेरी एसोसिएशन की 100 वर्षों की यात्रा बांग्ला साहित्य और कला को समृद्ध करने में महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने कहा कि यह संस्था ज्ञान, संस्कृति और साहित्य के क्षेत्र में निरंतर योगदान देती रही है।
श्री नड्डा ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस को महान राष्ट्रभक्त और त्याग की मूर्ति बताते हुए कहा कि उनका व्यक्तित्व हर भारतीय को राष्ट्रहित के लिए समर्पण की प्रेरणा देता है। नेताजी के विचार आज भी देशवासियों को प्रेरित करते हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन की शुरुआत सभी उपस्थित जनों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देकर की। उन्होंने कहा कि सिद्धि बाला बोस लाइब्रेरी एसोसिएशन ने कला, साहित्य और संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन में लगातार अग्रणी भूमिका निभाई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे संस्थान प्रदेश की बौद्धिक चेतना को मजबूत करने के साथ-साथ हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। यह परंपरा प्रदेश के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शासन भविष्य में भी ऐसे संस्थानों को पूरा सहयोग देगा।
शताब्दी समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद श्रीमती जय श्री बनर्जी को सम्मान पत्र प्रदान कर उनके योगदान का सम्मान किया।
इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जबलपुर आगमन पर कैबिनेट मंत्री श्री राकेश सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।