Ayodhya, Uttar Pradesh: साकेत भवन मंदिर, अयोध्या के महंत सीताराम दास जी महाराज ने तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन के हालिया बयान और ज्योतिर्मठ शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से जुड़े विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। महंत सीताराम दास जी महाराज ने धर्म, आस्था और सनातन पर उठे सवालों को लेकर अपना पक्ष रखा और कहा कि ऐसे मुद्दों पर बयानबाज़ी समाज में भ्रम और टकराव पैदा कर सकती है। उन्होंने संत समाज की भूमिका, धार्मिक मर्यादा और भारतीय परंपराओं के सम्मान पर भी जोर दिया।