MP Weather : भोपाल में भीषण ठंड ने याद दिलाई 100 साल की सर्दी, थमी शहर की रफ्तार

Published : Jan 07, 2026, 11:06 AM IST

MP Weather : उत्तर भारत समेत राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली समेत कई राज्यों में भीषण ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रखा है। वहीं भोपाल में तो इतनी भयानक सर्दी पढ़ रही है कि लोगों को 100 की ठंड याद आ गई। 

PREV
15

भोपाल में कोल्ड वेव से हाल बेहाल

मध्य प्रदेश में पिछले तीन से भीषण सर्दी पड़ रही है, लोगों का हाल बेहाल है। प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में कड़ाके की ठंड के चलते घना कोहरा छा रहा है। वहीं राजधानी भोपाल में कोल्ड वेव से हाल तो सबसे बुरा है। जिसने शहर वासियों को 100 की सर्दी याद दिला दी है।

25

भोपाल में आई 100 साल की सर्दी

मध्यप्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे से भोपाल का न्यनतम तापमान 3.8 डिग्री तो अधिकतम 18 डिग्री दर्ज किया गया है। आईएमडी के अनुसार जनवरी के महीने में टेम्पेचर में इतनी गिरावट पिछले 100 साल में छठी बार देखने को मिली है। इससे पहले 5 बार इतनी भीषण सर्दी पड़ी थी।

35

एमपी के इस शहर में 2 डिग्री रहा तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंडा जिला राजगढ़ रहा, जहां का ताममान 2 डिग्री दर्ज किया गया है। तो वहीं सबसे ज्यादा तापमान खरगोन में रहा, जहां 9 डिग्री न्यनतम तापमान रहा। वहीं मौसम विभाग ने बुधवार को भोपाल, सीहोर, राजगढ़ और शाजापुर में कोल्ड वेव चलने का अलर्ट जारी किया है।

45

कई जिलों में छुट्टी का ऐलान

एमपी में इतनी भीषण ठंड पड़ रही है कि प्रदेश के शिक्षा विभाग ने कई जिलों में 7 जनवरी तक छुट्टी की घोषणा कर दी है। बताया जा रहा है कि अगर तापमान ऊपर नहीं आया तो यह छुट्टी दो से तीन दिन और बढ़ाई जा सकती है। जिन जिलों में अभी छुट्टी है उनमें इंदौर, रायसेन, ग्वालियर और नर्मदापुरम के स्कूल शामिल हैं। तो वहीं भोपाल समेत कई जिलों के स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है।

55

भोपाल में फ्लाइट और ट्रेनें हुईं कैंसिल

भोपाल में आलम यह है राजाभोज एयरपोर्ट की विजिबिलिटी 100 मीटर रही। जिसके चलते कई उड़ानें कैंसिल रहीं। वहीं भोपल की तरफ आने वाली सभी ट्रेनें 4 से 6 घंटे की देरी से पहुंच रही हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि अभी 2 सो 3 दिन और भीषण सर्दी पड़ेगी।

Hindi Samachar (हिंदी समाचार): Get the latest news from India and around the world, breaking news, politics, entertainment, sports, and today’s top stories in Hindi only at Aisanet News Hindi. हिंदी न्यूज़ और हिंदी समाचार पढ़ें। देश-दुनिया की ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, मनोरंजन, खेल और आज की बड़ी खबरें हिंदी में।
Read more Photos on

Recommended Stories