प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घुसपैठ पर दिए गए बयान के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। ओवैसी ने सवाल उठाया कि 11 साल से सत्ता में रहने के बावजूद भारत–बांग्लादेश सीमा पर पूरी तरह से बाड़बंदी क्यों नहीं हो पाई। उन्होंने बांग्लादेश में बढ़ती अस्थिरता को भारत के लिए खतरनाक बताते हुए सरकार की विदेश नीति पर भी सवाल खड़े किए। ओवैसी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रतिनिधि के बयान का हवाला देते हुए कहा कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौता क्यों नहीं हो पाया।