काम पर न जाने वाले बेटे का मां-बाप ने किया मर्डर, लाश को ढेले पर रखकर श्मशान में फेंका

Published : Jan 12, 2026, 10:46 AM IST
काम पर न जाने वाले बेटे का मां-बाप ने किया मर्डर, लाश को ढेले पर रखकर श्मशान में फेंका

सार

तमिलनाडु में बेटे की हत्या पर पिता को उम्रकैद व माँ को दोहरी उम्रकैद की सज़ा हुई। शराबी और काम न करने वाले बेटे के दुर्व्यवहार से तंग आकर माता-पिता ने यह कदम उठाया।

तमिलनाडु: तमिलनाडु के वीरपांडी में बेटे की हत्या करने वाले पिता को उम्रकैद और माँ को दोहरी उम्रकैद की सज़ा सुनाई गई है। काम पर न जाकर शराब पीकर घूमने वाले अजित कुमार को उसके माँ-बाप ने ही मिलकर मार डाला। यह घटना 24 अगस्त 2024 की है। वीरपांडी के रहने वाले अभिमन्यु और उनकी पत्नी राजामणि ने मिलकर अपने 27 साल के बेटे अजित कुमार की हत्या कर दी थी। हत्या वीरपांडी के पास ऐंकलपेटी नाम की जगह पर सड़क किनारे की गई थी। इसके बाद, उन्होंने शव को एक ठेले पर लादकर श्मशान में फेंक दिया। अजित कुमार के काम पर न जाने और शराब पीकर घूमने को लेकर घर में अक्सर झगड़े होते थे। यह भी शिकायत थी कि पिता की गैरमौजूदगी में वह अपनी माँ से बुरा बर्ताव करता था। इसी वजह से दोनों ने मिलकर अजित की हत्या कर दी। 

अभिमन्यु ने रस्सी से उसके हाथ-पैर बांधे और फिर डंडे से मारकर उसे घायल कर दिया। वहीं, माँ राजामणि ने धारदार हथियार से उसके चेहरे, सिर और पैरों पर वार किए। इसके बाद वीरपांडी पुलिस ने दोनों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। थेनी ज्यूडिशियल फर्स्ट क्लास कोर्ट में चली सुनवाई के बाद दोनों को सज़ा सुनाई गई। माँ राजामणि को दोहरी उम्रकैद और 10,000 रुपये जुर्माने की सज़ा मिली। पिता को उम्रकैद और 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। जुर्माना न भरने पर उन्हें तीन महीने की अतिरिक्त कैद काटनी होगी। 

PREV

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Vande Bharat Sleeper Train में नहीं मिलेगा RAC-वेटिंग, रेलवे ने जारी किए टिकट के दाम
योगी सरकार का सख्त फैसला, पारदर्शिता के लिए छात्रवृत्ति योजना में बड़ा बदलाव