Prayagraj Weather: कड़ाके की ठंड के बीच संगम तट पर तप और आस्था की अनोखी तस्वीरें

Published : Jan 08, 2026, 08:27 AM ISTUpdated : Jan 08, 2026, 08:32 AM IST

Prayagraj Cold News: क्या कड़ाके की ठंड भी आस्था को डिगा सकती है? प्रयागराज के संगम तट पर घना कोहरा, बर्फीली हवाएं और सर्दी का कहर जारी है, फिर भी तपस्वी खुले आसमान के नीचे साधना में डटे हैं। क्या आने वाले दिन और कठिन होंगे? 

PREV
16

Dense Fog Prayagraj: उत्तर प्रदेश की धर्मनगरी प्रयागराज इन दिनों दो अलग-अलग तस्वीरें दिखा रही है। एक तरफ कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और बर्फीली हवाओं ने आम लोगों की दिनचर्या को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है, तो दूसरी ओर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम तट पर आस्था और तप की अद्भुत मिसाल देखने को मिल रही है। सर्दी के इस भीषण दौर में भी संगम की रेती पर तपस्वियों की साधना बिना रुके जारी है।

26

कड़ाके की ठंड में भी क्यों डटे हैं तपस्वी संगम तट पर?

इन दिनों प्रयागराज में तापमान तेजी से गिरा है। सुबह और देर रात घना कोहरा छाया रहता है, वहीं बर्फीली हवाएं ठिठुरन बढ़ा रही हैं। इसके बावजूद चारों वर्णाश्रमों से जुड़े साधु-संत, कल्पवासी और गृहस्थ संगम तट पर तप और साधना में लीन हैं। कोई खुले आसमान के नीचे धूनी रमाए बैठा है तो कोई कल्पवास के नियमों का पालन करते हुए कठिन जीवन जी रहा है।

36

ठंड और कोहरे ने आम जनजीवन को कैसे किया प्रभावित?

इलाके में ठंड और कोहरे का असर साफ दिखाई दे रहा है। सुबह के समय विज़िबिलिटी बेहद कम हो जाती है, जिससे सड़कें सुनसान नजर आती हैं। लोग जरूरी कामों के अलावा घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। मोहल्लों और चौराहों पर अलाव जलाना मजबूरी बन गया है। ठंड के कारण बुजुर्गों और बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है।

46

 अलाव और आस्था, ठंड में सहारे का माध्यम कैसे बने?

जहां आम लोग अलाव के सहारे ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं संगम तट पर मौजूद तपस्वियों के लिए आस्था ही सबसे बड़ा सहारा बनी हुई है। कठिन परिस्थितियों में भी उनकी तप साधना और साधना-अनुशासन में कोई कमी नहीं दिखाई दे रही। यही वजह है कि संगम तट पर आध्यात्मिक ऊर्जा का माहौल बना हुआ है।

56

क्या आने वाले दिनों में मिलेगी ठंड से राहत?

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल प्रयागराज में ठंड और कोहरे से तुरंत राहत मिलने की संभावना कम है। आने वाले कुछ दिनों तक हालात ऐसे ही बने रह सकते हैं। लोगों को सतर्क रहने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी गई है।

66

ठंड के बीच आस्था की गर्माहट बनी उम्मीद

कुल मिलाकर प्रयागराज में जहां ठंड ने आम जिंदगी को थाम दिया है, वहीं संगम तट पर आस्था और तप की लौ लगातार जल रही है। यह दृश्य न सिर्फ सनातन संस्कृति की गहराई को दिखाता है, बल्कि कठिन हालात में भी विश्वास और साधना की ताकत का एहसास कराता है।

Hindi Samachar (हिंदी समाचार): Get the latest news from India and around the world, breaking news, politics, entertainment, sports, and today’s top stories in Hindi only at Aisanet News Hindi. हिंदी न्यूज़ और हिंदी समाचार पढ़ें। देश-दुनिया की ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, मनोरंजन, खेल और आज की बड़ी खबरें हिंदी में।
Read more Photos on

Recommended Stories