लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रायबरेली दौरे पर पहुंचे। यहां उन्हें एक ऐसी अमानत मिली जिसे देखकर वह खुद को रोक ही नहीं पाए। मंगलवार को उन्हें अपने दादा फिरोज गांधी का वर्षों पुराना खोया हुआ ड्राइविंग लाइसेंस मिला। फिरोज गांधी के इस ड्राइविंग लाइसेंस को एक स्थानीय परिवार ने दशकों तक संभालकर रखा हुआ था। राहुल गांधी से मिलने के बाद यह उन्हें सौंपा गया। राहुल ने इसे देखते ही फटाफट अपनी माता को व्हाट्सऐप पर भेजा।