
लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधान सभा मार्ग पर संस्कृति विभाग की ओर से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस आयोजन में देश की विविध सांस्कृतिक परंपराओं की सुंदर झलक देखने को मिली।
इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर पहली बार देश के नौ राज्यों से आए 200 से अधिक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। संस्कृति विभाग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुरूप इस आयोजन को ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की थीम पर आधारित किया।
गणतंत्र दिवस समारोह में पहली बार नौ राज्यों के कलाकारों ने विधान सभा मार्ग पर एक साथ प्रस्तुति देकर सांस्कृतिक एकता का संदेश दिया। गुजरात, बिहार, असम, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से आए कलाकारों ने अपने-अपने राज्यों की लोक संस्कृति को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। अरुणाचल प्रदेश के कलाकारों ने सिंगफो और निशि जनजाति के लोक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र का झिझिया नृत्य, छत्तीसगढ़ का राउत नाचा, गुजरात का ढाल-तलवार रास और जम्मू-कश्मीर का रऊफ नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही मध्य प्रदेश का बधाई नृत्य, महाराष्ट्र का लेजियम, सिक्किम का तमांग सेलो और त्रिपुरा के जनजातीय लोक नृत्यों ने विविधता में एकता की सुंदर झलक प्रस्तुत की।
उत्तर प्रदेश के कलाकारों ने भी प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का भव्य प्रदर्शन किया। भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के कलाकारों ने कथक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। अयोध्या के बधावा और फारूवाही लोक नृत्य ने दर्शकों को आकर्षित किया। वहीं मथुरा के शंख वादन और मयूर लोक नृत्य तथा प्रयागराज के ढेढ़िया लोक नृत्य ने आयोजन को और भी भव्य बना दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम में स्कूली छात्रों की टुकड़ियों ने भी राष्ट्रीय एकता की थीम पर आधारित रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों में देशभक्ति, जोश और उत्साह का संचार किया।
गणतंत्र दिवस के इस सांस्कृतिक आयोजन ने दर्शकों को देश की विविध सांस्कृतिक परंपराओं से परिचित कराया। संस्कृति विभाग की इस रचनात्मक पहल ने राजधानी लखनऊ से ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना का सशक्त संदेश पूरे प्रदेश और देश तक पहुंचाया।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।