
महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में शरद पवार के लिए बड़ा झटका! शरद पवार की पार्टी एनसीपी-एसपी अब तक आए 2000 वार्डों में सिर्फ 24 सीटों पर ही आगे चल रही है। मुंबई BMC में 227 वार्डों में मात्र 1 सीट पर लीड, वहीं ठाणे और मीरा-भायंदर में भी सिर्फ 4-4 सीटों पर आगे। दूसरी ओर, उनके भतीजे अजित पवार की पार्टी NCP 114 वार्डों में बढ़त बनाए हुए है, यानी शरद पवार अपने भतीजे से 5 गुना पीछे। पुणे, नवी मुंबई, कल्याण, उल्हास नगर, वसई-विवार जैसे शहरों में एनसीपी-एसपी का खाता भी नहीं खुल पाया।