SBI ग्राहकों को झटका, जानें किन अकाउंट पर खत्म हुई अनलिमिटेड ATM फ्री लिमिट

Published : Jan 12, 2026, 09:59 PM IST

SBI ATM charges increased: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने नॉन-SBI ATM ट्रांजैक्शन के चार्ज बढ़ा दिए हैं। यह नया नियम 1 दिसंबर 2025 से लागू हो चुका है। नॉन-SBI ATM से कैश विदड्रॉल पर फ्री लिमिट के बाद पहले 21 रुपए+GST था, अब यह 23 रुपए+ GST लगेगा।

PREV
16

बैलेंस चेक और मिनी स्टेटमेंट भी हुए महंगे

नॉन-SBI ATM से बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट जैसे नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर अब ₹11 + GST देना होगा। पहले यह ₹10 + GST था।

26

सैलरी अकाउंट होल्डर्स के लिए सबसे बड़ा झटका

सैलरी अकाउंट और कुछ सेविंग्स अकाउंट धारकों के लिए यह सबसे बड़ा झटका है। पहले नॉन-SBI ATM पर अनलिमिटेड फ्री ट्रांजैक्शन था। अब महीने में सिर्फ 10 फ्री ट्रांजैक्शन हैं। इसमें कैश विदड्रॉ + बैलेंस चेक दोनों शामिल हैं।

36

फ्री लिमिट खत्म होते ही नए चार्ज होंगे लागू

यह बदलाव उन लाखों कर्मचारियों को प्रभावित करेगा, जो दूसरे बैंकों के ATM ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। छोटे शहरों के ग्राहकों पर ज्यादा असर पड़ेगा, क्योंकि यहां SBI ATM की संख्या सीमित रहती है।

46

रेगुलर सेविंग्स अकाउंट पर क्या असर पड़ेगा?

रेगुलर सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स के लिए फ्री ट्रांजैक्शन की संख्या में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इन्हें अब भी मेट्रो और नॉन-मेट्रो दोनों शहरों में महीने में 5 फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे। बता दें कि इंटरचेंज फीस वह शुल्क है, जो एक बैंक दूसरे बैंक के ATM के इस्तेमाल पर देता है।

56

किन अकाउंट्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा?

SBI ने साफ किया है कि कुछ कैटेगरी पर कोई बदलाव नहीं होगा। इनमें बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) अकाउंट शामिल हैं। इसके अलावा SBI के अपने ATM पर SBI डेबिट कार्ड से सभी ट्रांजैक्शन फ्री रहेंगे।

66

कैसे बचाएं ATM चार्ज?

SBI के 63,000+ ATM नेटवर्क का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें। इसके साथ ही महीने की फ्री लिमिट ट्रैक करते रहें। बार-बार बैलेंस चेक करने से बचें। YONO App, Net Banking, UPI से बैलेंस और कैश ट्रांसफर फ्री में कर सकते हैं।

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories