
महाराष्ट्र की राजनीति ने आज एक ऐसा दृश्य देखा, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं। NCP नेता अजित पवार को याद करते हुए सिर्फ समर्थक ही नहीं, बल्कि राजनीतिक विरोधी भी भावुक नजर आए। बारामती में मीडिया से बातचीत के दौरान सुषमाताई अंधारे अपने जज़्बातों पर काबू नहीं रख पाईं और बोलते-बोलते रो पड़ीं। उन्होंने कहा कि राजनीति भले अलग रास्ते दिखाए, लेकिन अजित पवार जैसे नेता का जाना पूरे महाराष्ट्र की क्षति है।