Published : Jan 07, 2026, 07:53 PM ISTUpdated : Jan 07, 2026, 08:12 PM IST
बजट 2026 : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति (CCPA) ने बुधवार 7 जनवरी को संसद के आने वाले बजट सत्र की मुख्य तारीखों को मंजूरी दे दी। बजट संबंधी सभी तैयारियां पहले ही शुरू हो चुकी हैं।
सूत्रों के अनुसार, संसद कैलेंडर के मुताबिक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी रविवार को यूनियन बजट 2026-27 पेश करेंगी। इसके साथ ही यह हाल के समय में पहली बार होगा जब यूनियन बजट रविवार को पेश किया जाएगा।
27
सूत्रों के मुताबिक, संसद के संयुक्त सत्र में 28 जनवरी को राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा, जिससे बजट सेशन की शुरुआत होगी। इकोनॉमिक सर्वे 29 जनवरी को संसद में पेश किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि संसद के बजट सत्र का पहला हिस्सा 28 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा, जबकि सेशन का दूसरा हिस्सा 9 मार्च से 2 अप्रैल के बीच होगा।
37
बता दें कि इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार अपना नौवां केंद्रीय बजट पेश करेंगी, जो आजादी के बाद 88वां बजट होगा। 2017 से सरकार ने 28 फरवरी की पुरानी परंपरा को बदलकर 1 फरवरी को सुबह 11 बजे केंद्रीय बजट पेश करने की प्रथा अपनाई है।
47
यह बदलाव सबसे पहले पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के कार्यकाल में लागू किया गया था, जिसका मकसद नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत से ही बजट प्रस्तावों को तेजी से लागू करना था। हालांकि, वीकेंड पर बजट पेश करना कोई नई बात नहीं होगी।
57
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025 का बजट शनिवार को पेश किया था, जबकि पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2015 और 2016 के केंद्रीय बजट 28 फरवरी को पेश किए थे और इन दोनों तारीखों पर शनिवार ही था।
67
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार 9 केंद्रीय बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री बनकर इतिहास भी रचेंगी। इसके साथ ही भारत के सबसे लंबे समय तक काम करने वाले वित्त मंत्रियों में उनकी स्थिति और मजबूत होगी।
77
1 फरवरी 2026 को बजट पेश करने के साथ ही निर्मला सीतारमण पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड के करीब पहुंच जाएंगी, जिन्होंने दो कार्यकालों में कुल 10 बजट पेश किए थे। देसाई ने 1959 से 1964 के बीच 6, और 1967 और 1969 के बीच 4 बार बजट पेश किया था।
Hindi Samachar (हिंदी समाचार): Get the latest news from India and around the world, breaking news, politics, entertainment, sports, and today’s top stories in Hindi only at Aisanet News Hindi. हिंदी न्यूज़ और हिंदी समाचार पढ़ें। देश-दुनिया की ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, मनोरंजन, खेल और आज की बड़ी खबरें हिंदी में।