प्रयागराज माघ मेला 2026 में आस्था की डुबकी: बसंत पंचमी पर ऐतिहासिक स्नान, बना नया रिकॉर्ड

Published : Jan 23, 2026, 10:19 PM IST
Magh Mela 2026 Basant Panchami triveni sangam snan

सार

प्रयागराज माघ मेले में बसंत पंचमी स्नान पर्व सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। 3.56 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में स्नान किया। संतों, अखाड़ों और कल्पवासियों की सहभागिता के साथ सीएम योगी ने श्रद्धालुओं को बधाई दी।

प्रयागराज। प्रयागराज में माघ मेले के दौरान बसंत पंचमी स्नान पर्व का आयोजन पूरी सफलता के साथ सम्पन्न हुआ। इस पावन अवसर पर 3.56 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। सरकार और प्रशासन की बेहतर, सुव्यवस्थित और समन्वित व्यवस्थाओं के चलते माघ मेले में श्रद्धालुओं की संख्या ने नया रिकॉर्ड बनाया।

त्रिवेणी संगम पर उमड़ी आस्था की ऐतिहासिक भीड़

ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना के महापर्व बसंत पंचमी पर संगम तट श्रद्धालुओं से भर गया। देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में पुण्य स्नान किया। घाटों पर उमड़ी भारी भीड़ ने माघ मेले के महत्व और श्रद्धालुओं की गहरी आस्था को दर्शाया।

महाकुंभ 2025 से भी आगे निकली श्रद्धालुओं की संख्या

माघ मेला अधिकारी ऋषिराज ने बताया कि बसंत पंचमी स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की संख्या ने महाकुंभ 2025 के आंकड़ों को भी पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि माघ मेला 2026 में अब तक 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान कर चुके हैं। यह उपलब्धि प्रशासन की मजबूत योजना और प्रभावी क्रियान्वयन का परिणाम है।

शंकराचार्य सहित प्रमुख संतों ने किया पुण्य स्नान

माघ मेले के चौथे प्रमुख स्नान पर्व पर कल्पवासियों के साथ-साथ मेला क्षेत्र में साधनारत सभी प्रमुख संतों और धर्माचार्यों ने पुण्य स्नान किया। पूर्वाम्नाय श्री गोवर्द्धनमठ, पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती अपने शिष्यों के साथ त्रिवेणी तट पहुंचे। प्रशासन द्वारा निर्धारित मार्ग से पैदल चलकर वे संगम नोज तक पहुंचे और सादगी व श्रद्धा के साथ मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती में स्नान किया।

विभिन्न अखाड़ों और संप्रदायों की सहभागिता

बसंत पंचमी स्नान पर्व पर दंडी स्वामी संतों, रामानंदी और रामानुजाचार्य संप्रदाय के संतों ने भी गंगा और त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई। इसके साथ ही किन्नर अखाड़े के सदस्य भी पूरे उत्साह और भक्ति भाव के साथ संगम तट पहुंचे और पुण्य स्नान किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी स्नान पर्व पर संगम में स्नान करने वाले सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वसंत पंचमी के पावन अवसर पर तीर्थराज प्रयाग में त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान करने वाले सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई। पावन संगम में आस्था की डुबकी सभी के लिए शुभ और फलदायी हो तथा मां गंगा सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें।

PREV

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

दावोस में वैश्विक पहचान के बाद जबलपुर पहुंचे CM मोहन यादव बोले- 'मध्यप्रदेश बना निवेशकों की पसंद'
जबलपुर की वीर बावड़ी को संवारने में जुटी सरकार, सीएम मोहन यादव-जेपी नड्डा ने किया निरीक्षण