अमेरिका ने हाल ही में भारतीय हीरो पर 50% टैक्स लगाया, जिससे गुजरात का हीरा व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। खास तौर पर सूरत जिसे भारत की डायमंड सिटी कहा जाता है, वहां इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है। इस फैसले का असर सिर्फ बिजनेस तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसका सीधा नुकसान गरीब और मध्य वर्गीय परिवारों को झेलना पड़ रहा है। हालात इतने खराब हो गए हैं कि गुजरात में करीब 2.4 लाख बच्चों को अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी है।