'लखनऊ दर्शन' बस सेवा शुरू, अब एक ही टूर में देखें राजधानी की विरासत और संस्कृति

Published : Jan 07, 2026, 09:35 AM IST
uttar pradesh lucknow darshan electric double decker bus started

सार

लखनऊ में ‘लखनऊ दर्शन’ बस सेवा की शुरुआत हुई है। दो टूर पैकेज, किफायती किराया, जलपान सुविधा और 31 जनवरी तक 10% छूट के साथ पर्यटक अब राजधानी के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों का संगठित भ्रमण कर सकेंगे।

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन को आगे बढ़ाते हुए लखनऊ में पर्यटन को नई दिशा देने की एक महत्वपूर्ण शुरुआत की गई है। ‘लखनऊ दर्शन’ नाम से शुरू की गई यह विशेष पर्यटन बस सेवा राजधानी के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और विरासत स्थलों को एक सूत्र में जोड़ती है।

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने इस बस सेवा को महिला सशक्तिकरण के प्रतीक 1090 चौराहे से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस पहल के माध्यम से पर्यटक न केवल लखनऊ की विरासत से रूबरू होंगे, बल्कि सरकार के सामाजिक सरोकारों और सुशासन के प्रयासों को भी करीब से देख सकेंगे।

'लखनऊ दर्शन' से ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों का संगठित भ्रमण

'लखनऊ दर्शन' बस सेवा के जरिए पर्यटकों को राजधानी के प्रमुख ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थलों का सुव्यवस्थित और सुरक्षित भ्रमण कराया जाएगा। यह सेवा खास तौर पर उन पर्यटकों के लिए उपयोगी है, जो कम समय में लखनऊ की पहचान और विरासत को समझना चाहते हैं।

दो आकर्षक टूर पैकेज, सुबह और शाम की सुविधा

पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ‘लखनऊ दर्शन’ के तहत दो टूर पैकेज तैयार किए गए हैं-

  • सुबह का टूर: सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक
  • शाम का टूर: शाम 4 बजे से 7 बजे तक

इन दोनों टूर पैकेज में प्रमुख पर्यटन स्थलों के साथ-साथ जलपान की सुविधा भी शामिल की गई है, जिससे यात्रियों को आरामदायक अनुभव मिल सके।

किफायती किराया और बच्चों के लिए विशेष दरें

‘लखनऊ दर्शन’ टूर पैकेज का किराया सभी वर्गों के लिए किफायती रखा गया है-

  • 5 से 12 वर्ष तक के बच्चे: ₹400 प्रति व्यक्ति
  • 12 वर्ष से अधिक आयु के पर्यटक: ₹500 प्रति व्यक्ति

इस पहल का उद्देश्य अधिक से अधिक पर्यटकों को लखनऊ के पर्यटन से जोड़ना है।

31 जनवरी तक बुकिंग पर 10% की विशेष छूट

पर्यटकों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार की ओर से 31 जनवरी तक टिकट बुकिंग पर 10 प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही है। इससे स्थानीय और बाहरी दोनों प्रकार के पर्यटक इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे।

UPSTDC वेबसाइट से होगी ऑनलाइन टिकट बुकिंग

‘लखनऊ दर्शन’ बस सेवा के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (UPSTDC) की आधिकारिक वेबसाइट upstdc.co.in पर की जा सकती है। इससे टिकट बुकिंग प्रक्रिया सरल, पारदर्शी और सुविधाजनक बन गई है।

पर्यटन को सामाजिक चेतना और सुशासन से जोड़ने की पहल

‘लखनऊ दर्शन’ के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि पर्यटन केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता, सुरक्षा और सुशासन का संदेश देने का सशक्त जरिया भी है। सरकार का लक्ष्य पर्यटन को बढ़ावा देकर प्रदेश को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है।

PREV
Hindi Samachar (हिंदी समाचार): Get the latest news from India and around the world, breaking news, politics, entertainment, sports, and today’s top stories in Hindi only at Aisanet News Hindi. हिंदी न्यूज़ और हिंदी समाचार पढ़ें। देश-दुनिया की ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, मनोरंजन, खेल और आज की बड़ी खबरें हिंदी में।
Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की बड़ी योजना, लखनऊ की AI सिटी होगी पूरी तरह ग्रीन एनर्जी आधारित
योगी सरकार का डिजिटल UP की ओर बड़ा कदम, फ्यूचर रेडी तहसीलों में AI और ई-गवर्नेंस की एंट्री