केरल दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर में सोने की कथित चोरी के मुद्दे को लेकर विपक्ष पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि वह सच सामने लाने के लिए चाहे जितनी भी गालियां सुननी पड़ें, लेकिन पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “रील बनाने पर गालियां खाता रहूंगा, लेकिन भ्रष्टाचार पर चुप नहीं बैठूंगा।” पीएम के इस बयान के बाद केरल की राजनीति गरमा गई है। विपक्ष ने पलटवार किया है, वहीं समर्थकों ने इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ खुली लड़ाई बताया है। इस वीडियो में सुनिए पीएम मोदी का पूरा बयान और जानिए इस सियासी टकराव की पूरी कहानी।