प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में आयोजित जनसभा से ममता बनर्जी सरकार और टीएमसी पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी बंगाल की जनता से दुश्मनी निकाल रही है और केंद्र सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचने नहीं दे रही। सिंगूर में पीएम मोदी ने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों और काशी–बंगाल कनेक्टिविटी का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य के लिए पूर्वी भारत का विकास बेहद जरूरी है।