
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुरूप उत्तर प्रदेश को प्लास्टिक कचरे से मुक्त बनाने की दिशा में बड़ा और निर्णायक कदम उठाया जा रहा है। मिशन क्लीन यूपी के तहत प्रदेशभर में 282 प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिटों का एक व्यापक नेटवर्क तैयार किया जा रहा है। इस मेगा प्लान के जरिए राज्य को प्लास्टिक कचरे से मुक्त बनाने की दिशा में ठोस पहल शुरू हो चुकी है, जिससे स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण दोनों को मजबूती मिलेगी।
प्रदेश में अब तक 103 प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिटों का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। वहीं, 132 यूनिटों का निर्माण तेजी से जारी है। शेष इकाइयों को चरणबद्ध तरीके से स्थापित किया जाएगा। इन यूनिटों के माध्यम से प्लास्टिक कचरे का संग्रहण, छंटाई और वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण किया जाएगा। इससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले प्लास्टिक कचरे का प्रभावी समाधान संभव हो सकेगा और ‘कचरे से कंचन’ की अवधारणा को भी बढ़ावा मिलेगा।
पंचायती राज निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि योगी सरकार के इस अभियान के तहत प्रदेश के 304 विकास खंडों में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन की व्यवस्था शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों में 515 विकास खंडों को नगरीय मटीरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) से आच्छादित किया जा चुका है। इससे प्लास्टिक कचरा खुले में फेंके जाने के बजाय व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से प्रोसेस किया जाएगा, जिससे प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण संभव होगा।
योगी सरकार का लक्ष्य प्रदेश के सभी विकास खंडों में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट की एक मजबूत और सतत श्रृंखला तैयार करना है। इसके लिए ग्राम पंचायतों से लेकर नगरीय निकायों तक एकीकृत मॉडल पर काम किया जा रहा है। यह योजना न केवल स्वच्छता अभियान को नई गति देगी, बल्कि उत्तर प्रदेश को प्लास्टिक कचरे से मुक्ति दिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
पंचायती राज निदेशक अमित कुमार सिंह के अनुसार, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिटों की स्थापना से एक ओर जहां पर्यावरण को प्रदूषण से राहत मिलेगी, वहीं दूसरी ओर स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। योगी सरकार का यह मेगा प्लान उत्तर प्रदेश को स्वच्छ, हरित और टिकाऊ विकास की दिशा में एक नई पहचान दिलाने की ओर अग्रसर है।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।