भारतीय ग्रैंड मास्टर प्रज्ञानानंद ने शतरंज प्रतियोगिता में विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हराया

Published : May 21, 2022, 12:28 PM IST
भारतीय ग्रैंड मास्टर प्रज्ञानानंद ने शतरंज प्रतियोगिता में  विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हराया

सार

Chessable Masterschess tournament: 16 वर्षीय भारतीय ग्रैंड मास्टर प्रज्ञानानंद रमेशबाबू ने इस साल दूसरी बार विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हराया।  

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के 16 साल के आर प्रज्ञानानंद (R Praggnanandhaa) ने इस साल दूसरी बार मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) को हराकर मौजूदा चेसेबल मास्टर्स (Chessable Masterschess online tournament 2022) के पांचवें दौर में विश्व चैंपियन से बेहतर प्रदर्शन किया। शुक्रवार को चेसेबल मास्टर्स ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट में प्रज्ञानानंद रमेशबाबू और मैग्नस कार्लसन का आमना-सामना हुआ। दोनों के बीच मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था लेकिन कार्लसन ने अपने 40वें मूव पर एक बड़ी गलती की और फिर प्रज्ञानानंद ने अपनी चाल चलते हुए इस मैच को अपने नाम कर लिया। 

इसी साल फरवरी में किया था चित
इससे पहले प्रज्ञानानंद ने इसी साल फरवरी में पहली बार ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट एयरथिंग्स मास्टर्स में मैग्नस कार्लसन को हराया था। तब भारतीय ग्रैंड मास्टर प्रज्ञानानंद से जब पूछा गया कि आप जीत का जश्न कैसे मनाएंगे, तो उन्होंने कहा था कि, "मुझे लगता है कि अब सिर्फ बिस्तर पर जाकर आराम फरमाना है।" 

पांचवें नंबर पर पहुंचे प्रज्ञानानंद 
चेसेबल मास्टर्स ऑनलाइन टूर्नामेंट में दूसरे दिन के बाद चीन के वेई यी 18 के स्कोर के साथ टॉप पर हैं, इसके बाद दूसरे नंबर डेविड एंटोन हैं जिनके पास 15 का स्कोर है। वहीं, तीसरे नंबर पर कार्लसन 15 के स्कोर के साथ है जबकि प्रज्ञानानंद 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।

यह भी पढ़ें-  निकहत जरीन के शार्ट्स-शर्ट पहनने पर रिश्तेदार करते थे ऐतराज, वर्ल्ड चैंपियन इस मुस्लिम बेटी की कहानी रुला देगी

IPL 2022 RR vs CSK: यशस्वी व अश्विन की शानदार बैटिंग से जीता राजस्थान, मोईन अली के 93 रन भी CSK के काम न आया

PREV

Recommended Stories

Lionel Messi India Tour: कोलकाता GOAT इवेंट का आयोजक गिरफ्तार, मुख्यमंत्री ने मांगी माफी
Lionel Messi की वाइफ खूबसूरती में हिरोइनों को देती हैं टक्कर, नेटवर्थ और प्रोफेशन जान चौंक जाएंगे!