कोरोना की जकड़ में फुटबॉल, खिलाड़ियों के बाद अब कोच भी Corona Positive

Published : Dec 27, 2021, 02:34 PM IST
कोरोना की जकड़ में फुटबॉल, खिलाड़ियों के बाद अब कोच भी Corona Positive

सार

मैनेजर और फुटबॉल कोच स्टीवन गेरार्ड (Steven Gerrard) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह इस सीजन में दूसरी बार है जब गेरार्ड कोविड पॉजिटिव होने की वजह से मैच में नहीं रहेंगे। 

स्पोर्ट्स डेस्क: फुटबॉल प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों के बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब मैनेजर और फुटबॉल कोच स्टीवन गेरार्ड (Steven Gerrard) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एस्टन विला एफसी के हेड कोच कोविड से संक्रमित पाए जाने के बाद अब प्रीमियर लीग (Premier League) के अगले दो मैचों में टीम के साथ नहीं होंगे। क्लब ने एक बयान में कहा, "एस्टन विला एफसी ने पुष्टि की है कि हेड कोच स्टीवन गेरार्ड, चेल्सी और लीड्स यूनाइटेड के साथ हमारे अगले दो प्रीमियर लीग मैचों में भाग नहीं ले पाएंगे क्योंकि वह कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।"

यह इस सीजन में दूसरी बार है जब गेरार्ड कोविड पॉजिटिव होने की वजह से मैच में नहीं रहेंगे। गौरतलब है कि गेरार्ड 11 नवंबर को विला के साथ जुड़े थे। उन्होंने वहां डीन स्मिथ की जगह ली है, जिन्हें मैच में पांच हार के बाद हटा दिया गया था। तब से विला ने अपने छह प्रीमियर लीग खेलों में से चार मैच जीते हैं। अब गेरार्ड के फिर से कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एस्टन विला एएफसी की चिंता बढ़ सकती है। 

इंग्लिश प्रीमियर लीग (English Premier League) में कोरोना (Corona) का कहर जारी है। यहां 20 क्लबों में कोविड-19 (Covid-19) के 90 और नए मामले सामने आए हैं। दो हफ्ते पहले इंग्लिश फुटबॉल लीग ने 3,805 खिलाड़ियों और क्लब के कर्मचारियों ने कोरोना का टेस्ट कराया था। इनमें से 42 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लीग ने कोरोना केस बढ़ने के बाद से सतर्कता बढ़ा दी है। खिलाड़ियों और क्लब के कर्मचारियों का सप्ताह में दो बार कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। हाल ही में लीग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया था, "13 दिसंबर से रविवार 19 दिसंबर के बीच खिलाड़ियों और क्लब के कर्मचारियों ने रिकॉर्ड 12,345 कोरोना टेस्ट करवाए। इनमें से 90 नए पॉजिटिव मामले सामने आए।" 

कोरोना के कारण कई खेल हो रहे हैं प्रभावित

कोरोना संक्रमण के कारण कई खेल प्रभावित हो रहे हैं। कोरोना के अफ्रीकन वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) ने तो चिंता और बढ़ा दी है। कई क्रिकेट सीरीज इसके चलते रद्द हो चुकी हैं। कई देशों ने अपनी घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिताओं को रद्द कर दिया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम के अहम दौरे से पहले चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट को रद्द कर दिया। ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए ही भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान दर्शकों के स्टेडियम में प्रवेश पर भी पाबंदी है। दुनिया के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल भी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। जिसके बाद अब उनका ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग लेना मुश्किल नजर आ रहा है। 

यह भी पढ़ें: 

PREV

Recommended Stories

हरमनप्रीत कौर vs पीवी सिंधु: संपत्ति के मैदान में कौन खिलाड़ी सबसे आगे?
Vinesh Phogat Reverses Retirement: विनेश फोगाट का संन्यास से यू-टर्न, अगले ओलंपिक के लिए हैं तैयार