अश्लील हरकत करने वाले साइकिल कोच आरके शर्मा पर लगा एक और आरोप, खिलाड़ी ने कही ये बात

Published : Jun 16, 2022, 03:56 PM IST
अश्लील हरकत करने वाले साइकिल कोच आरके शर्मा पर लगा एक और आरोप, खिलाड़ी ने कही ये बात

सार

भारत में साइकलिंग के हेड कोच आरके शर्मा के खिलाफ एक महिला साइकलिस्ट प्लेयर ने शिकायत की थी। अब एक और महिला खिलाड़ी ने उनके खिलाफ परेशान करने और थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है।

स्पोर्ट्स डेस्क: हाल ही में भारतीय साइकिलिंग टीम के नेशनल हेड कोच आरके शर्मा के खिलाफ एक महिला ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था। इस आरोप में महिला ने कहा था कि 'कोच आर के शर्मा सोना चाहते थे।' इस घटना के बाद एक और महिला खिलाड़ी ने उन्हें परेशान करने और थप्पड़ मारने का आरोप लगाया। दरअसल, नेशनल चैंपियन रही डेबोराह हेराल्ड ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया कि आर के शर्मा उन्हें परेशान किया करते थे। बताया जा रहा है कि आर के शर्मा के खिलाफ आरोप लगाए जाने के बाद स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में उनके कांटेक्ट को रद्द कर दिया है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

नेशनल चैंपियन का गंभीर आरोप
वर्तमान राष्ट्रीय चैंपियन और अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता अंडमान की डेबोराह हेरोल्ड ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि 'उन्हें राष्ट्रीय टीम से हटा दिया गया था, क्योंकि कोच आरके शर्मा की सहायक गौतमनी देवी ने सोचा कि वह एक अन्य महिला साइकिल चालक के साथ रिश्ते में थे। जिसके चलते उन्होंने उस खूब परेशान किया और थप्पड़ तक मारा। '

2018 से टीम से बाहर है हेरोल्ड 
आरके शर्मा पर आरोप लगाने वाली यह नेशनल चैंपियन 2018 से टीम से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि सहायक कोच को लगता था मेरा चक्कर किसी दूसरी महिला साइकिलिस्ट के साथ है। ऐसे में वह मुझे काफी परेशान करती थी। बता दें कि हेरोल्ड 2012 से भारतीय साइकलिंग टीम का हिस्सा है। वो 2014 से आर के शर्मा से ट्रेनिंग ले रही थी। उन्होंने यह भी कहा कि आरके शर्मा ने टीम के अंदर गंदा माहौल बना कर रखा था। उनकी ट्रेनिंग में किसी भी साइकिलिस्ट के लिए अपनी पूरी क्षमता के अनुरूप फॉर्म कर पाना मुश्किल था।

महिला खिलाड़ी के साथ की थी अश्लील हरकत
इससे पहले एक महिला खिलाड़ी ने आर के शर्मा पर गंभीर आरोप लगाया था कि वह उसके साथ गंदी हरकत किया करते थे। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि 'कोच आर के शर्मा उनके साथ सोना चाहते थे। वह उनके कमरे में जबरदस्ती घुस आए थे और उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करते थे। यह सब तब हुआ जब स्लोवेनिया में वो साइकिलिंग चैंपियनशिप के लिए गए थे।'

ये भी देखें : धोनी से लेकर कोहली तक, ऐसे दिखते है 11 फेमस इंडियन क्रिकेटर्स के पापा, एक ने निभाया मां का भी फर्ज

अपनी खूबसूरती से इंटनेट पर तहलका मचाती हैं सचिन तेंदुलकर के बेटी, देखें सारा की 10 सबसे ग्लैमरस फोटो

PREV

Recommended Stories

हरमनप्रीत कौर vs पीवी सिंधु: संपत्ति के मैदान में कौन खिलाड़ी सबसे आगे?
Vinesh Phogat Reverses Retirement: विनेश फोगाट का संन्यास से यू-टर्न, अगले ओलंपिक के लिए हैं तैयार