Asia Cup हॉकी टूर्नामेंट: ड्रॉ हुआ भारत पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला, भारत की ओर से कार्ति सेल्वम ने किया गोल

भारतीय हॉकी टीम सोमवार 23 मई को पाकिस्‍तान के खिलाफ एशिया कप 2022 टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में आमने-सामने हुईं। यह मैच इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में खेला गया। हाफ टाइम तक भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 1-0 की बढ़त बना ली थी। लेकिन बाद में पाकिस्तान ने भी गोल दागकर मैच को ड्रा करा लिया।

Asia Cup Hockey India vs Pakistan: भारतीय हॉकी टीम सोमवार 23 मई को पाकिस्‍तान के खिलाफ एशिया कप 2022 टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भिड़ी। दोनों धुर विरोधियों के बीच यह मुकाबला इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में खेला गया। हाफ टाइम तक भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली थी। लेकिन मैच के आखिरी एक मिनट में पाकिस्तान ने गोल दागकर मैच को ड्रा करा दिया। बता दें कि हॉकी एशिया कप 2022 टूर्नामेंट विश्‍व कप के लिए क्‍वालीफायर का काम भी करेगा। दरअसल, एशिया कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली टीम सीधे हॉकी वर्ल्ड कप में जगह बनाएंगी। 

कार्ति सेल्वम ने किया भारत के लिए पहला गोल : 
पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए पहला गोल दागा। तीसरे पेनाल्टी कॉर्नर में कार्ति सेल्वम ने 9वें मिनट में भारत की ओर से पहला गोल किया। बता दें कि भारत ने 21 दिसंबर 2021 को खेले गए एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को 4-3 से हराया था।

Latest Videos

हॉकी में 177 बार भिड़ चुकी हैं भारत-पाकिस्तान : 
बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच जकार्ता में हो रहा मुकाबला 178वां मैच है। अंतरराष्ट्रीय हॉकी की बात करें तो इससे पहले दोनों टीमें 177 बार भिड़ चुकी हैं। इनमें से पाकिस्तान ने 82 मैच जीते हैं, जबकि भारतीय टीम को 64 मैचों में जीत मिली है। 31 मैच टाई रहे हैं। एशिया कप में दोनों टीमें 8 बार खेल चुकी हैं, जिनमें से इंडिया ने 3 बार जबकि पाकिस्तान ने 5 मैच जीते हैं। 

भारत की टीम पूल-ए में : 
बता दें कि एशिया कप के पूल ए में भारत और पाकिस्‍तान के अलावा जापान, और मेजबान टीम इंडोनेशिया को भी रखा गया है। वहीं पूल-बी में मलेशिया, कोरिया, ओमान और बांग्लादेश जैसी टीमें हैं। एशिया कप में इस बार सुपर-4 फॉर्मेट है। यानी सारे मुकाबलों के बाद आखिर में सुपर-4 के बीच भिड़ंत होगी। पूर्व कप्‍तान सरदार सिंह भारतीय हॉकी टीम के कोच हैं।

जानें कब और कहां देख सकते हैं भारत-पाक मुकाबला : 
भारत और पाकिस्‍तान के बीच एशिया कप हॉकी मुकाबला सोमवार 23 मई को जकार्ता में खेला गया। यह मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक, शाम पांच बजे शुरू हुआ। दो धुर विरोधियों के बीच यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2 पर प्रसारित किया गया। वहीं, इसके अलावा इस मुकाबले को डिज्नी हॉटस्टार पर भी दर्शकों ने देखा।  

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस