Asian Boxing Championship 2021: भारत के शिव थापा और मोहम्मद हुसामुद्दीन की शानदार शुरुआत, 5-0 से जीता मैच

मोहम्मद हुसामुद्दीन (56 किग्रा) और शिव थापा (64 किग्रा) ने पहले ही दिन भारत को शानदार जीत दिलाई। दोनों मुक्केबाजों ने 5-0 से मैच जीतकर क्वार्टरफाइनल्स में जगह बना ली है। मंगलवार को मीराजिजबेक और नाडेर ओडाह से उनका मुकाबला होगा।

स्पोर्ट्स डेस्क : सोमवार से दुबई में शुरू हुई एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Asian Boxing Championship) में भारतीय ने एक बार फिर अपना परचम लहराया। भारत के 2 युव पहलवानों ने शुरुआती मैच जीतकर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह बना ली है। मोहम्मद हुसामुद्दीन (56 किग्रा) और शिव थापा (64 किग्रा) ने पहले ही दिन भारत को शानदार जीत दिलाई। कॉमनवेल्थ गेम्स के कांस्य विजेता हुसामुद्दीन ने अपने शुरुआती मुकाबले में कजाकिस्तान के मखमुद सबिरखान को हराया। उसके बाद लगातार अपने पांचवें मेडक का पीछा कर रहे शिव थापा ने किर्गिस्तान के दिमित्री पुचिन को चारों खाने चित कर दिया। दोनों मुक्केबाजों ने 5-0 से मैच जीत है।

Latest Videos

मंगलवार को होगा क्वार्टरफाइनल मुकाबला
मंगलवार यानी की 25 मई को एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप का क्वार्टरफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जिसमें 56 किलोग्राम कैटेगिरी में मोहम्मद हुसामुद्दीन का सामना मौजूदा वर्ल्ड और एशियाई खेलों के चैंपियन मीराजिजबेक मिराजाहालिलोव से होगा। वहीं, शिव थापा को कुवैत के नाडेर ओडाह से भिड़ना होगा। दोनों ही मुकाबले बेहद रोमांचक होने वाले हैं। इसके अलावा मंगलवार को कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), साक्षी (54 किग्रा), जैसमीन (57 किग्रा) और संजीत (81 किग्रा) भी क्वार्टरफाइनल में खेलेंगे।

17 देशों के 150 बॉक्सर सीरीज में शामिल
कोविड -19 महामारी के बाद यह पहली अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता है। जिसमें भारत, उज्बेकिस्तान, फिलीपींस और कजाकिस्तान के अलावा 17 देशों के 150 बॉक्सर्स हिस्सा ले रहे हैं। एशियाई चैम्पियनशिप में भारत का अब तक का सबसे बेस्ट प्रदर्शन 2019 में बैंकॉक में पिछले सीजन देखने को मिला था, जहां उन्होंने दो गोल्ड के साथ 13 मेडल हासिल किए थे। कुछ ऐसी ही उम्मीद इस बार भी भारत से है।

स्पोर्ट्स से जुड़ूी अन्य खबरों के लिए क्लिक करें अपनी बायोपिक पर जानें किस खिलाड़ी ने की कितनी कमाई

Dhanshree Verma ने किया इस गाने पर जबर्दस्त डांस

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग