नेशनल कैंप छोड़कर लंदन गई पीवी सिंधु ने सोशल मीडिया पर दी सफाई, कहा- कोच और परिवार से नहीं है कोई झगड़ा

सोशल मीडिया पर फैली अफवाह पर बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु ने सफाई देते हुए कहा- मेरा परिवार के साथ विवाद को विवाद नहीं हैं। सभी खबरें बेबुनियाद हैं। बता दें, सिंधु हैदराबाद में चल रहे नेशनल कैम्प को छोड़कर 10 दिन पहले लंदन चली गई थीं। सिंधु के पिता का दावा है कि हैदराबाद में वो सही ढंग से ट्रेनिंग नहीं कर पा रही थी।

Asianet News Hindi | Published : Oct 20, 2020 11:02 AM IST / Updated: Oct 20 2020, 04:45 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : सोशल मीडिया पर फैली अफवाह पर बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु ने सफाई देते हुए कहा- मेरा परिवार के साथ विवाद को विवाद नहीं हैं। सभी खबरें बेबुनियाद हैं। बता दें, सिंधु हैदराबाद में चल रहे नेशनल कैम्प को छोड़कर 10 दिन पहले लंदन चली गई थीं। सिंधु के पिता का दावा है कि हैदराबाद में वो सही ढंग से ट्रेनिंग नहीं कर पा रही थी, इसलिए वो यूके गई है।

ट्विटर पर सिंधु ने दी सफाई 
पीवी सिंधु ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर साफ किया है कि उनका परिवार या कोच के साथ कोई विवाद नहीं है। उन्होंने लिखा- 'कुछ दिन पहले मैं न्यूट्रीशन और रिकवरी की जरूरतों को पूरा करने के लिए लंदन आई हूं। सच्चाई ये है कि मैंने इस बारे में पैरेंट्स से भी मंजूरी ली थी। मेरे परिवार में किसी तरह का विवाद नहीं है। उन्होंने मेरा करियर बनाने में पूरा जीवन समर्पित कर दिया। मैं हर दिन पैरेंट्स से बात करती हूं। मैं ये भी साफ कर देना चाहती हूं कि मेरा अपने कोच गोपीचंद से भी कोई विवाद नहीं है। ना ही ट्रेनिंग फैसेलिटीज और एकेडमी में मुझे कोई दिक्कत थी'।

Latest Videos

पिता और कोच ने भी दिया बयान
पीवी सिंधु के बयान से पहले उनके पिता पीवी रामन्ना (P.V. Ramana) ने कहा था- यहां उनकी ट्रेनिंग ठीक से नहीं हो पा रही थी, इसलिए वे 10 दिन पहले लंदन चली गई। उन्होंने उन खबरों को झूठ बताया जिनमें कहा गया था कि पारिवारिक विवाद की वजह से सिंधु नेशनल कैम्प छोड़कर प्रैक्टिस के लिए लंदन गई हैं। वहीं, नेशनल कैम्प के कोच गोपीचंद ने माना कि सिंधु 10 दिन पहले ही लंदन जा चुकी है। हालांकि, उन्होंने सिंधु के पिता के बयान पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना