ब्रिसबेन को मिली 2032 के ओलंपिक की मेजबानी, तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया में होगा आयोजन

Published : Jul 21, 2021, 02:29 PM ISTUpdated : Jul 21, 2021, 05:25 PM IST
ब्रिसबेन को मिली 2032 के ओलंपिक की मेजबानी, तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया में होगा आयोजन

सार

साल 2024 में ओलिंपिक खेल पेरिस में और 2028 में लॉस एंजेलेस में आयोजित होंगे। 

स्पोर्ट्स डेस्क. 2032 के ओलंपिक खेल ब्रिसबेन में होंगे। ओलिंपिक की मेजबानी हासिल करने में ब्रिसबेन को सफलता मिली है। ब्रिसबेन को बुधवार को वोटिंग के बाद आधिकारिक तौर पर मेजबान घोषित किया गया। ऑस्ट्रेलिया इससे पहले साल 1956 में मेलबर्न और 2000 में सिडनी में ओलिंपिक खेलों की मेजबानी कर चुका है।

 

आईओसी मीडिया द्वारा शेयर किए गए चुनाव के परिणाम के अनुसार, 80 वोटिंग कार्ड वितरित किए गए। 77 वैध वोट थे। बहुमत के लिए 39 वोट की जरूरत थी जबकि ब्रिसबेन के पक्ष में 72 लोगों ने कहा और 5 ने नहीं के पक्ष में वोट किया।  साल 2024 में ओलिंपिक खेल पेरिस में और 2028 में लॉस एंजेलेस में आयोजित होंगे। 

PREV

Recommended Stories

फुटबॉलर Lionel Messi संग फोटो खिंचानी है तो देना होगा 10 लाख, GST अलग से!
स्मृति मंधाना vs सानिया मिर्जा: संपत्ति के मामले में कौन-किसपर भारी? देखें नेटवर्थ