भारतीय सेलर विष्णु सरवनन के प्रैक्टिस सेशन की तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें विष्णु भारत का झंडा लगाए अपनी नाव पर आने वाले सीरीज की तैयारी करते नजर आ रहे हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक (Olympic Games 2020) की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे भारतीय एथलीटों और फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ता जा रहा है। खेलों का ये महासंग्राम 23 जुलाई से 8 अगस्त तक चलेगा। भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन करने के लिए 126 एथलिटों का दल तैयार है। खिलाड़ी अपनी जीत को लेकर जीत-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। इस बीच भारतीय सेलर विष्णु सरवनन (Vishnu Saravanan)के प्रैक्टिस सेशन की तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें विष्णु भारत का झंडा लगाए अपनी नौका पर आने वाले सीरीज की तैयारी करते नजर आ रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं, उनकी ये फोटो...
टोक्यो ओलपिंक 2020 से पहले विष्णु सरवनन अपनी ट्रेनिंग पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। हाल ही में उनकी एक फोटो शेयर की गई है, जिसमें ये नाविक समुंद्र के बीच में नाव चलाते नजर आ रहा हैं। उनका सपना देश और अपने पिता को गौरवान्वित करने का है। एक इंटव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि 'मैं हमेशा से वह हासिल करना चाहता था जो मेरे पिता नहीं कर सके, तो ऐसे में मैं उनके नक्शे कदमों पर चला और उन्होंने ही मुझे ओलंपिक की राह दिखाई। मैं आज जो भी हूं उसमें उनका अहम किरदार है।'
कौन हैं विष्णु सरवनन
भारतीय सेलर विष्णु सरवनन ने पहली बार ओलंपिक गेम्स में जगह बनाई है। उन्होंने मुस्सनाह ओपन चैंपियनशिप (Mussanah Open Championship) के जरिए 4 भारतीय सेलर्स के साथ टोक्यो 2020 में अपनी जगह पक्की है। वह भारत की ओर से पहली बार ओलंपिक में सेलिंग की एक से अधिक स्पर्धा में हिस्सा लेंगे। बता दें कि विष्णु सरवनन 6'2" लम्बाई के साथ भारतीय नौकायन दल में सबसे लंबे नाविक हैं, जो टोक्यो 2020 में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं। 59 किलोग्राम की नाव चलाने में उनका 82 किलोग्राम वजन भी मददगार साबित होता है।
ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics: आखिरी मौके में इस टेनिस खिलाड़ी को मिला सुनहरा मौका, ओलंपिक के लिए हुआ सिलेक्शन