23 साल के मुरली श्रीशंकर ने मारी ऐतिहासिक छलांग, लांग जंप में भारत को दिलाया 1st सिल्वर...44 साल का सूखा खत्म

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games) में लांग जंपर मुरली श्रीशंकर (Murali sreeshankar) ने इतिहास रच दिया। लांग जंप स्पोर्ट्स इवेंट्स में भारत के लिए पहला मेडल जीतने श्रेय मुरली श्रीशंकर को जाता है।
 

Manoj Kumar | Published : Aug 5, 2022 5:08 AM IST / Updated: Aug 05 2022, 10:42 AM IST

Murali Sreeshankar. कॉमनवेल्थ गेम्स की एथलेटिक्स इवेंट्स में भारतीय प्लेयर पहली बार मेडल जीतने का कारनामा कर रहे हैं। 23 साल के लांग जंपर मुरली श्रीशंकर ने एथलेटिक्स के लांग जंप इवेंट में भारत को पहला मेडल दिलाया है। मुरली ने कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में 8.08 मीटर की छलांग लगाकर इतिहास बना दिया। उन्होंने सिल्वर मेडल जीतकर कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के एथलेटिक्स इवेंट्स में भारत को दूसरा मेडल दिलाया। इससे पहले तेजस्वी शंकर ने हाई जंप यानी उंची कूद में भारत के लिए ब्रान्ज मेडल जीता था।

दो भारतीयों ने किए प्रयास
कॉमनवेल्थ गेम्स के लांग जंप इवेंट में भारत की ओर से मुरली श्रीशंकर और मोहम्मद अनीस याहिया ने हिस्सा लिया। 23 साल के स्टार लांग जंपर मुरली ने फाइनल में 8.08 मीटर की छलांग लगाई। बहामास के खिलाड़ी ने भी 8.08 मीटर ही छलांग लगाई लेकिन उसने दूसरे व तीसरे प्रयास में पहले ही लीड लिया था। नियमों के तहत मुरली श्रीशंकर को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। साउथ अफ्रीकी लांग जंपर जोवन ने 8.06 मीटर छलांग लगाकर कांस्य पदक जीता। वहीं भारतीय प्लेयर मोहम्मद अनीस 7.97 मीटर छलांग लगाई और 5वें स्थान पर रहे। कॉमनवेल्थ में श्रीशंकर सिल्वर जीतने वाले पहले लांग जंपर बने। 1978 में सुरेश बाबू ने कांस्य पदक जीता था, उसके बाद से इस इवेंट में सूखा ही पड़ा था।

दो महिलाएं जीत चुकी हैं पदक
कॉमनवेल्थ गेम्स में महिलाओं में प्रजुषा मलियाक्कल ने दिल्ली 2010 संस्करण में रजत पदक जीता था। वहीं अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2002 में कांस्य पदक जीता। श्रीशंकर अपने सत्र और व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 8.36 मीटर के आधार पर स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदार के रूप में राष्ट्रमंडल खेलों में गए थे, जिसने उन्हें इस सत्र में विश्व में संयुक्त रूप से दूसरी रैंकिंग में ला खड़ा किया था। पदक जीतने पर श्रीशंकर ने कहा कि मैं उत्साहित हूं। थोड़ा निराश भी हूं कि क्योंक गोल्ड नहीं जीत पाया। खुश हूं कि मैंने देश के लिए सिल्वर जीता। मैं यह पदक अपने पिता, हमारे खेल मंत्रालय सहित मेरे साथ खड़े थे उन सभी को समर्पित करता हूं।

पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉमनवेल्थ गेम्स के लांग जंप इवेंट में सिल्वर जीतने पर ट्वीट किया कि राष्ट्रमंडल खेलों में एम. श्रीशंकर का रजत पदक विशेष है। दशकों बाद भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की लंबी कूद में पदक जीता है। उनका प्रदर्शन भारतीय एथलेटिक्स के भविष्य के लिए अच्छा संकेत है। उन्हें बधाई। वे आने वाले समय में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहें।

यह भी पढ़ें

CWG2022: हैवीवेट पैरा पॉवरलिफ्टिंग में सुधीर को गोल्ड, लांग जम्प में मुरली श्रीशंकर को सिल्वर
 

Read more Articles on
Share this article
click me!