Cristiano Ronaldo की कार्बन कॉपी है उनका बेटा, देखें किस तरह पापा को करता है फॉलो

क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने मंगलवार को एक फोटो शेयर की है। जिसमें रोनाल्डो और उनका बेटा एक जैसे कपड़े पहने और चश्मा लगाए डिट्टो एक-दूसरे की तरह ही लग रहे हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क : पुर्तगाली सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह ही उनका 10 साल का बेटा क्रिस्टियानो जूनियर (Cristiano Jr) भी पिता की तरह ही बेहतरीन फुटबॉल खेलता है। इतना ही नहीं, उसकी शक्ल भी काफी कुछ अपने पिता से मिलती है। हाल ही में रोनाल्डो ने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें दोनों बाप-बेटे एक जैसे कपड़े पहने और चश्मा लगाए डिट्टो एक-दूसरे की तरह ही लग रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं रोनाल्डो और क्रिस्टियानो जूनियर की ये तस्वीर...

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मंगलवार को एक फोटो शेयर की है। जिसमें उनका बड़ा बेटा रोनाल्डो जूनियर उन्हें पीछे से गले लगाता हुए नजर आ रहा है। दरअसल, ये फोटो उनके आईवेयर CR7 के लिए क्लिक की गई है। जिसमें दोनों एक जैसे कपड़े पहने और चश्मा लगाए हुए हैं। उनकी ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। अबतक 65 लाख से ज्यादा लोग इसपर लाइक कर चुके हैं।

क्रिस्टियानो जूनियर अभी केवल 10 साल का है लेकिन लगता है कि फुटबॉल खेलना पसंद है। वह जुवेंटस की अकादमी का हिस्सा है और कई बार फुटबॉल खेलते नजर आ चुका है। 2019 में बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट में बताया था, कि क्रिस्टियानो जूनियर ने उस समय सिर्फ 28 मैचों में 58 गोल किए थे।

इस बात से भड़के रोनाल्डो
इस फोटो के अलावा रोनाल्डो ने मुंह पर उंगली रखे हुई अपनी एक और फोटो शेयर की है और जुवेंटस छोड़ने की अफवाह पर गलत खबर फैलाने वालों को दी चेतावनी। इस तस्वीर को पोस्ट कर उन्होंने लिखा-  'जो भी मुझे जानता है, उसे पता है कि मैं अपने काम को लेकर कितना फोकस हूं। बातें कम और काम ज्यादा, करियर की शुरुआत से ही मेरा ये मोटो रहा है। मैं चुप्पी तोड़ रहा हूं और बोल रहा हूं कि मैं किसी को भी अपने नाम से खेलने की अनुमति नहीं दूंगा। मैं अपने करियर और काम पर फोकस कर रहा हूं और हर चुनौती के लिए तैयार हूं। कुछ और? बाकी कुछ और सब बाते हैं।'

ये भी पढ़ें- 'जीत को सिर पर चढ़ने ना दो, हार को मन में बसने ना दो', PM Modi की ये 5 बातें जिंदगी भर याद रखेंगे ओलंपिक एथलीट

दिल्ली के गली ब्वॉय से लेकर कप्तान तक, 13 तस्वीरों में देखें ऐसे बदली Virat Kohli की पूरी जिंदगी

टेस्ट मैच में जीत के बाद पत्नी संग डेट पर गए Rohit Sharma, फोटो शेयर कर लिखा रोमांटिक मैसेज

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी