रीयाल मैड्रिड को 2 बार चैंपियन बनाने वाले डियाज की कोरोना से मौत, बेटे ने कहा 'ऐसी मौत के हकदार नहीं थे पिता'

रीयाल मैड्रिड के पूर्व अध्यक्ष लोरेंजो सैंज का कोरोना वायरस से पीड़ित होने के बाद निधन हो गया। वह 76 साल के थे। सैंज 1995-2000 तक इस स्पेनिश लीग के प्रमुख थे।

मैड्रिड. रीयाल मैड्रिड के पूर्व अध्यक्ष लोरेंजो सैंज का कोरोना वायरस से पीड़ित होने के बाद निधन हो गया। वह 76 साल के थे। सैंज 1995-2000 तक इस स्पेनिश लीग के प्रमुख थे। इस दौरान रीयाल ने दो बार चैंपियन्स लीग का खिताब जीता था। उनके बेटे लोरेंजो सैंज जूनियर ने ट्वीट किया, ‘‘मेरे पिता का अभी निधन हो गया। वह इस तरह से दुनिया को अलविदा कहने के हकदार नहीं थे। ’’

तीन दिन पहले पेशेवर बास्केटबाल खिलाड़ी सैंज जूनियर ने कहा था कि उनके पिता कोरोना वायरस से पीड़ित हैं और उन्हें मैड्रिड हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। स्पेन में अब तक कोरोना वायरस के कारण 1320 लोगों की मौत हो चुकी है।

Latest Videos

कोरोना से संक्रमित देशों में स्पेन चौथे स्थान पर 
चीन और इटली के बाद स्पेन में भी कोरोना का कहर सबसे ज्यादा है। कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले अब तक चीन से आए हैं। यहां 81,054 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस सूची में स्पेन चीन, इटली और अमेरिका के बाद चौथे स्थान पर है। यहां कोरोना के 25,496 मामले पाए गए हैं। इनमें से 1,381 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1,612 लोगों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट