Durand Cup 2022: एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू,जानें पूरा शेड्यूल और टाइमिंग

डूरंड कप (Durand Cup 2022) टूर्नामेंट एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल इवेंट हैं, जिसका 131वां सीजन शुरू हो गया है। यह टूर्नामेंट 16 अगस्त से शुरू हुआ और 18 सितंबर तक चलेगा। इसमें कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

Manoj Kumar | Published : Aug 17, 2022 11:03 AM IST

Durand Cup 2022. कोलकाता का साल्टलेक स्टेडियम एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल इवेंट के लिए पूरी तरह से तैयार है और कुछ मुकाबले भी खेले जा चुके हैं। डूरंड कप 16 अगस्त से शुरू हो चुका है और यह 18 सितंबर तक चलेगा। इसके कुछ मैच इंफाल के खुमान लम्पक स्टेडियम में और कुछ मैच गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में भी खेले जाएंगे। बड़े मुकाबले कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में होंगे।

कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं
डूरंट कप के पहले के टूर्नामेंट की बात करें तो कुल 16 टीमें हिस्सा लेती थीं लेकिन इस बार 20 टीमें शिरकत कर रही हैं। इसमें 11 टीमें आईएसएल की हैं जबकि 5 टीमें आई लीग की हैं। इंडियन आर्मी की 4 टीमें भी डूरंड कप में हिस्सा लेंगी। सभी टीमों को 4 ग्रुप्स में बांटा गया है। सभी ग्रुप्स में 5-5 टीमें रखी गई हैं। ग्रुप ए और बी के सभी मैच कोलकाता में होंगे। जबकि ग्रुप सी के मैचों की मेजबानी इंफाल करेगा। ग्रुड डी के मैच गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में खेले जाएंगे। 4 ग्रुप की शीर्ष 2-2 टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी। इसके बाद 4 टीमों के बीच सेमीफाइनल और टॉप 2 टीमें खिताब के लिए भिडेंगी।

यह टीमें ले रही हैं हिस्सा
डूरंड कप 2022 में आईएसएल की एफसी गोवा, जमेशदपुर एफसी, बेंगलुरू एफसी, एमटीके मोहन बागान, चेन्नइयन एफसी, ईस्ट बंगाल, हैदराबाद एफसी, केरला ब्लास्टर्स एफसी, मुंबई सिटी एफसी, ओडिशा एफसी और नार्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी की टीमें हैं। वहीं आई लीग से मोहम्मडन स्पोर्टिंग,नेरोका एफसी, राजस्थान यूनाइटेड एफसी और सुदेवा दिल्ली फुटबाल क्लब की टीमें खेलेंगी। जबकि इंडियन आर्म्ड फोर्सेस से आर्मी रेड, आर्मी ग्रीन, इंडियन नेवी और इंडियन एयरफोर्स की टीम अपनी दमखम दिखाएंगी।


ग्रुप ए का पूरा शेड्यूल 

ग्रुप बी का पूरा शेड्यूल 

ग्रुप सी का पूरा शेड्यूल

ग्रुप सी का पूरा शेड्यूल

 

यह भी पढ़ें

इन 10 PHOTOS में देखें कौन हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत एथलीट, लाखों फॉलोवर्स फिर भी कुछ ऐसा हुआ कि रो पड़ीं...
 

Share this article
click me!