प्रैक्टिस के दौरान वॉलीबॉल खिलाड़ी ने बच्चे को पिलाया दूध, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

सोशल मीडिया पर इन दिनों अपने बच्चे को दूध पिलाती एक महिला खिलाड़ी की फोटो जमकर वायरल हो रही है। लोग हर जगह इस महिला की तारीफ कर रहे हैं और मां के प्यार का गुणगान कर रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 10, 2019 6:18 PM IST / Updated: Dec 10 2019, 11:49 PM IST

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर इन दिनों अपने बच्चे को दूध पिलाती एक महिला खिलाड़ी की फोटो जमकर वायरल हो रही है। लोग हर जगह इस महिला की तारीफ कर रहे हैं और मां के प्यार का गुणगान कर रहे हैं। कुछ लोगों ने महिला के फिटनेस लेवल की भी तारीफ की क्योंकि महिला खिलाड़ी ने मां बनने के 7 महीने के अंदर कोर्ट पर वापसी की है। फोटो में बच्चे को स्तनपान कराती नजर आ रही महिला खिलाड़ी का नाम ललवेंटुलांगी है। ललवेंटुलांगी मिजोरम के लिए खेलती हैं। 

Latest Videos

प्रैक्टिस के दौरान ललवेंटुलांगी ने एक छोटा सा ब्रेक लिया और मैदान पर ही अपने बच्चे को दूध पिलाने लगी। इस दौरान किसी ने उनकी फोटो खींच ली और सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। यह तस्वीर देख सभी ने इस महिला खिलाड़ी की तारीफ की और इस फोटो को मां की ममता के उदाहरण के तौर पर शेयर किया। ललवेंटुलांगी ने अपने सात महीने के बच्चे के साथ खिलाड़ियों के शिविर में अपना नाम लिखवाया है और रोजाना जाकर प्रैक्टिस करती हैं। 

ललवेंटुलांगी की इस फोटो को सोशल मीडिया में जमकर तारीफ मिल रही है। एक यूजर ने लिखा "गेम के बीच में 7 महीने के बच्चे को दूध पिलाने के लिए चुराए गए पल। मिजोरम स्टेट गेम्स 2019 की सबसे शानदार फोटो।"  

ललवेंटुलांगी की फोटो वायरल होने के बाद मिजोरम के खेल मंत्री रॉबर्ट रोमवासिया रॉयटे ने भी इस बात को लेकर अपनी खुशी जाहिर की और इस महिला खिलाड़ी को 10,000 रुपये ईनाम के रूप में देने की घोषणा की है। 

इससे पहले साल 2018 में एक महिला हॉकी खिलाड़ी ने सार्वजनिक जगहों पर स्तनपान को लेकर खुलकर बात की थी और इससे जुड़ी शर्मिंदगी का विरोध किया था। इसके बाद यह महिला खिलाड़ी लॉकर रूम में अपने बच्चे को दूध पिलाकर प्रशंसा का पात्र भी बनी थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां