ब्रिटेन का 53 साल का इंतजार खत्म हुआ, महज 18 साल की उम्र में इस लड़की ने US Open में रचा इतिहास

एम्मा रादुकानू (Emma Raducanu) ने इतिहास रचा और 53 साल में यूएस ओपन खिताब जीतने वाली पहली ब्रिटिश (British) महिला बनीं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 12, 2021 6:05 AM IST / Updated: Sep 12 2021, 11:37 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : ब्रिटेन की एम्मा रादुकानू ने यूएस ओपन महिला एकल (US Open women's singles final) में इतिहास रच दिया। वह फाइनल में कनाडा की लीलह फर्नांडीज (Leylah Fernandez) को हराकर 53 साल में खिताब जीतने वाली पहली ब्रिटिश महिला बनीं। इसके साथ ही वह ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतने वाली 44 सालों में पहली ब्रिटिश महिला भी बन गई हैं।

18 वर्षीय एम्मा रादुकानू ने न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में आयोजित फाइनल मुकाबले में अपने कनाडाई प्रतिद्वंद्वी को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हराया। इस पूरे टूर्नामेंट में एम्मा कोई भी सेट नहीं हारी हैं। उन्होंने अपने सभी 18 सेट जीते हैं जिनमें क्वॉलिफाइंग दौर के 3 और मेन ड्रॉ के 6 मैच शामिल है।

Latest Videos

अपनी जीत के बाद एम्मा रादुकानू ने कहा कि, ‘महिला टेनिस का भविष्य और फिलहाल खेल की गहराई शानदार है। मुझे लगता है कि महिला ड्रॉ में शामिल प्रत्येक खिलाड़ी के पास टूर्नामेंट जीतने का मौका था।'

यूएस ओपन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर एम्मा को बधाई दी और लिखा कि '53 साल का इंतजार खत्म हुआ! 1968 के बाद एम्मा रादुकानू युनाइटेड किंगडम की पहली महिला है, जिन्होंने यूएस ओपन में जीत दर्ज की।' इतना ही नहीं ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने एक बयान में रादुकानु को उनकी सफलता पर बधाई दी और कहा कि यह उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का एक वसीयतनामा है।

ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्विटर पर कहा कि 'रादुकानू ने खेल में असाधारण कौशल दिखाया। "क्या सनसनीखेज मैच है! एम्मा रादुकानू को बहुत-बहुत बधाई। आपने असाधारण कौशल, शिष्टता और हिम्मत दिखाई और हम सभी को आप पर बहुत गर्व है। #USOpen। प्रधानमंत्री के साथ ही खेल मंत्री और अन्य लोगों ने भी उन्हें बधाई दी।'

बता दें कि एम्मा विंबलडन 2004 में मारिया शारापोवा के 17 साल की उम्र में खिताब जीतने के बाद महिला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गई है। इस मैच में खेलने वाली दोनों ही खिलाड़ी युवा है। जहां एम्मा की उम्र 18 साल है, तो वहीं, कनाडा की लीलह 19 साल की हैं। 

ये भी पढ़ें- Tokyo Paralympic के मेडलिस्ट से PM Modi ने मुलाकात कर हौसला बढ़ाया एथलीट्स ने गिफ्ट किया सिग्नेचर वाला स्टोल

UAE के इन शानदार स्टेडियम में खेले जाएंगे IPL2021 के बचे हुए 31 मैच, जानें क्या है इनकी खासियत

बॉलीवुड के बाजीराव- मस्तानी से मिलीं ओलंपिक मेडलिस्ट PV Sindhu, दिपिका ने कही दिल जीत लेने वाली बात

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel