Tokyo Paralympic के मेडलिस्ट से PM Modi ने मुलाकात कर हौसला बढ़ाया एथलीट्स ने गिफ्ट किया सिग्नेचर वाला स्टोल

भारत ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में 54 एथलीट्स के टीम भेजे थे। इन खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड 19 मेडल जीते। भारत पदक जीतने के मामले में 24वें स्थान पर है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 12, 2021 2:41 AM IST / Updated: Sep 12 2021, 11:19 AM IST

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक से शुरू हुआ पदक जीतने का सिलसिला टोक्यो पैरालंपिक में भी जारी रहा। भारतीय खिलाड़ियों ने पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 मेडल देश के नाम किया है। इन खिलाड़ियों के अपने देश लौटने के बाद जोरदार स्वागत किया गया। इन असाधारण विजेताओं के सम्मान में पीएम मोदी ने भी कार्यक्रम आयोजित कर मुलाकात की और हौसला आफजाई किया। 
पीएम मोदी ने भारत के पैरालम्पिक टीम को अपने आवास पर सुबह के नाश्ते पर बुलाकर सम्मानित किया और खिलाड़ियों ने उन्हें अपने सिग्नेचर वाला एक स्टोल भेंट किया। 

 

 

मेडल टैली में  इंडिया 24वें स्थान पर

टोक्यो पैरालंपिक में भारत पदक जीतने के मामले में 24वें स्थान पर है। 

भारत ने भेजा था पैरालंपिक में 54 एथलीट़स

भारत ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में 54 एथलीट्स के टीम भेजे थे। इन खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड 19 मेडल जीते। जिसमें 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। 

इन्होंने जीता गोल्ड:

सुमित अंतिल (जैवलिन), प्रमोद भगत (बैडमिंटन), कृष्णा नागर (बैडमिंटन), मनीष नरवाल और अवनी लेखरा (शूटिंग)।

सिल्वर

योगेश कस्थूनिया (डिस्कस थ्रो), निषाद कुमार (हाई जम्प), मारियप्पन थंगवेलू (हाई जम्प), प्रवीण कुमार (हाई जम्प), देवेन्द्र झाझरिया (जैवलिन थ्रो), सुहास यथीराज (बैडमिंटन), सिंहराज अधाना (शूटिंग) भाविना पटेल (टेबल टेनिस)।

ब्रॉन्ज मेडल

हरविंदर सिंह (आर्चरी), शरद कुमार (हाई जम्प), सुंदर सिंह गुर्जर (जैवलिन थ्रो), मनोज सरकार (बैडमिंटन), सिंहराज अधाना (शूटिंग) और अवनी लेखरा (शूटिंग) ने ब्रॉन्ज मेडल।

यह भी पढ़ें:

ममता बनर्जी को भवानीपुर उपचुनाव में टक्कर देंगी बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल, जानिए क्यों भाजपा ने इन पर लगाया दांव

Share this article
click me!