टोक्यो ओलंपिक व टोक्यो पैरालंपिक अभी संपन्न हुआ है। दोनों खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया है। ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ी स्वत: ही खेल रत्न की दौड़ में शामिल हो जाते हैं।
नई दिल्ली। मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड (Major Dhyanchand Khel Ratna Award) के लिए खिलाड़ियों के चयन कमेटी (Selection Committee) गठित कर दी गई है। सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस मुकुंदकम शर्मा (Retd.Justice Mukundkam Sharma) को खेल रत्न अवार्ड सलेक्शन कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। कमेटी में विभिन्न खेलों से जुड़े 11 लोगों को सदस्य बनाया गया है।
कौन कौन है कमेटी में?
चेयरमैन रिटायर्ड जस्टिस मुकुंदकम शर्मा के अलावा शूटिंग क्षेत्र की अंजलि भागवत को सदस्य बनाया गया है। इसके अलावा सदस्य के रूप में क्रिकेट से वेंकटेश प्रसाद, बॉक्सिंग की सविता देवी, हॉकी कोच बलदेव सिंह, पैरा एथलीट देवेंद्र झाझरिया, जर्नलिस्ट-कमेंटेटर अंजुम चोपड़ा को कमेटी में जगह मिली है। जर्नलिस्ट-कमेंटेटर विक्रांत गुप्ता, जर्नलिस्ट विजय लोकापल्ली, साई के डायरेक्टर संदीप प्रधान, साई डायरेक्टर राधिका श्रीमन, ज्वाइंट सेक्रेटरी अतुल सिंह को भी सलेक्शन कमेटी का सदस्य बनाया गया है।
इस बार खेल रत्न अवार्ड में काफी कंप्टीशन
खेल रत्न अवार्ड के चयन में इस बार काफी कंप्टीशन की संभावना है। दरअसल, टोक्यो ओलंपिक व टोक्यो पैरालंपिक अभी संपन्न हुआ है। दोनों खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया है। ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ी स्वत: ही खेल रत्न की दौड़ में शामिल हो जाते हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों के बीच खेल रत्न के लिए चयन करना सलेक्शन कमेटी के लिए काफी मुश्किलों भरा होगा।
अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी को लिखा लेटर, TMC द्वारा कांग्रेसियों का घर लूटने-तोड़फोड़ का आरोप
कश्मीरी पंडितों से फिर गुलजार होगी घाटी , पुनर्वास-समस्याओं के लिए पोर्टल लांच, मिलेगा त्वरित न्याय