FIFA World Cup 2022: सेमीफाइनल में जादूगर बने मेसी, पहले रोए फिर रूलाया और ब्रेक कर दिए ये 5 बड़े रिकॉर्ड्स

Published : Dec 14, 2022, 09:53 AM IST
FIFA World Cup 2022: सेमीफाइनल में जादूगर बने मेसी, पहले रोए फिर रूलाया और ब्रेक कर दिए ये 5 बड़े रिकॉर्ड्स

सार

फीफा वर्ल्डकप 2022 में अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने कमाल का प्रदर्शन किया और जादूगर की तरह टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। अब उनके सपने और हकीकत के बीच सिर्फ 1 मैच की दूरी है और लगता है कि फाइनल में भी मेसी का जादू बरकरार रहेगा।  

FIFA World Cup & Lionel Messi. अर्जेंटीना की टीम फीफा वर्ल्डकप 2022 की पहली फाइनलिस्ट बन चुकी है और यहां तक पहुंचने में उनके कप्तान लियोनेल मेसी का जादू खूब चला है। अर्जेंटीना की टीम पिछले 8 साल में दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। लियोनेल मेसी भी दूसरी बार फीफा वर्ल्डकप का फाइनल खेलेंगे। इससे पहले वे चूक गए थे लेकिन इस बार वे चूक नहीं करना चाहेंगे। क्योंकि इस बार मेसी के इरादे लोहे की तरह मजबूत दिखाई दे रहे हैं।

पहले ही मैच में मिला था झटका
फीफा वर्ल्डकप 2022 के सफर की शुरूआत में ही अर्जेंटीना की टीम सउदी अरब की टीम से हार गई थी, तब लियोनेल मेसी की आंखों से आंसू निकल आए थे। पहली हार के बाद लगा कि अर्जेंटीना का सफर डगमगा गया है लेकिन उस हार के बाद मेसी चट्टान की तरह मजबूती से उभरे और बाद के सारे मैच जीतते गए। पहली हार के बाद मेसी ने फ्रंट से टीम को लीड करना शुरू किया और पहले रोने के बाद बाकी टीमों को रूलाते चले गए। मेसी ने टीम को क्लीयर मैसेज दिया कि हम एक हैं और एक होकर ही जीत सकते हैं, इसके बाद तो मानों अर्जेंटीना के खिलाड़ियों में नई ऊर्जा भर गई और वे मैच दर मैच निखरते चले गए।

मेसी ने बनाए यह 5 बड़े रिकॉर्ड

  • मेसी ने फीफा वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा 25 मैच खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी की
  • लोथर माथस ने भी 25 मैच खेले थे लेकिन फाइनल के बाद मेसी नंबर वन होंगे
  • फीफा वर्ल्डकप में अर्जेंटीना के लिए सर्वाधिक 11 गोल दागने वाले खिलाड़ी बने
  • एक वर्ल्डकप में 5 गोल दागने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं मेसी
  • फीफा वर्ल्डकप 2022 में वे रिकॉर्ड 4 बार प्लेयर ऑफ द मैच बन चुके हैं

क्रोएशिया को 3-0 से हराकर जीता मैच
फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में लियोनेल मेसी ने 1 गोल किया और टीम ने क्रोएशिया को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। टीम ने पहला गोल पेनाल्टी के माध्यम से 34वें मिनट में किया। इसके बाद जूलियन अल्वारेज ने 39वें मिनट में एक और गोल दाग दिया। वहीं 69वें मिनट में मेसी क्रोएशिया की रक्षा पंक्ति को छकाते हुए गोल पोस्ट तक पहुंच गए लेकिन उन्हें गोल का मौका नहीं मिला। फिर उन्होंने अल्वारेज की तरफ शानदार पास दे दिया और अल्वारेज ने कोई गलती नहीं करते हुए दूसरा गोल दाग दिया। इसके बाद क्रोएशिया की टीम निराशा के सागर में चली गई और अर्जेंटीना ने यह मुकाबला 3-0 से जीत लिया।

यह भी पढ़ें

FIFA World Cup 2022 Semifinal: अपनी टीम अर्जेंटीना को फाइनल में पहुंचाने के साथ ही मेसी ने रचा इतिहास
 

PREV

Recommended Stories

Lionel Messi India Tour: कोलकाता GOAT इवेंट का आयोजक गिरफ्तार, मुख्यमंत्री ने मांगी माफी
Lionel Messi की वाइफ खूबसूरती में हिरोइनों को देती हैं टक्कर, नेटवर्थ और प्रोफेशन जान चौंक जाएंगे!