फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup) और मेसी का जादू (Lionel Messi) अब चढ़ता ही जा रहा है। हर कोई अपने स्टार फुटबालर के बारे में जानना चाहता है। इस वर्ल्ड कप से मेसी की पॉपुलैरिटी में गजब की उछाल देखी गई है और उन्हें अब राष्ट्रपति से भी ज्यादा सम्मान दिया जा रहा है।
Lionel Messi Updates. अर्जेंटीना के कप्तान और दुनिया के सबसे पॉपुलर फुटबालर लियोनेल मेसी को अपने परिवार और देश से बेहद प्यार है। वे फैंस के लिए भी किसी भगवान से कम नहीं है और दुनिया भर में उनकी फैन फालोइंग है। हम यहां चर्चा कर रहे हैं लियोनेल मेसी के टैटू की उनके एक हाथ और शरीर के दूसरे हिस्सों पर बने हैं। इन टैटूज में उनकी भावनाएं छिपी हैं और उनके फैंस भी यह टैटू कॉपी करते हैं।
किस तरह के हैं टैटू
रिपोर्ट्स की मानें तो लियोनेल मेसी की बॉडी पर एक-दो नहीं बल्कि कुल 18 टैटू बने हैं। इनको ध्यान से देखा जाए और रिसर्च किया जाए तो इन टैटूज के माध्यम से वे प्रेरित होते हैं और फैंस को भी प्रेरित करते हैं। उनके टैटूज का विश्लेषण करने पर पता चलता है कि वे बेहद आध्यात्मिक हैं। फुटबाल के प्रति उनका जूनून भी टैटू से प्रदर्शित होता है। वहीं परिवार के प्रति निष्ठा भी टैटू का सब्जेक्ट है। मेसी के जिन टैटूज की सबसे ज्यादा चर्चा होती है उनमें उनकी मां के साथ की फोटो सबसे उपर है। इसके अलावा उनकी पत्नी की आंखें और होंठ, उनके बेटे का हाथ भी काफी पसंद किया जाता है।
फैंस बनवाते हैं सिग्नेचर टैटू
अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाने वाले मेसी बेहद शानदार खिलाड़ी हैं और फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं। लोग इंटरनेट पर उनके टैटू देखते हैं और उसी तरह का सिग्नेचर टैटू बनवाते हैं। मेसी की पीठ पर कई ऐतिहासिक जीत के टैटू बने हैं जिसे फैंस हूबहू कॉपी करते हैं। एक फैंस ने तो टैटू बनवाने के बाद दो साल तक उनके आटोग्राफ का इंतजार किया और मेसी ने उस फैन की तमन्ना पूरी की।
लियोनेल मेसी के रिकॉर्ड
अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने सबसे ज्यादा फीफा वर्ल्ड कप मैच खेलने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने जर्मनी के पूर्व फुटबालर लोथर मथौस का रिकार्ड तोड़ दिया। इसके साथ मेसी ने अर्जेंटीनी के लिए वर्ल्ड कप में सबसे गोल करने का रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया है। लियोनेल मेसी दुनिया के अकेले ऐसे प्लेयर बन गए हैं जिन्होंने अपनी टीम को सबसे ज्यादा मैच जिताए हैं।
परमानेंट होते हैं टैटू
फुटबाल खिलाड़ियों की नकल करके टैटू बनवाने वालों को यह समझना चाहिए कि यह टैटू परमानेंट होते हैं और इसमें बहुत खर्च भी होता है। साथ ही टैटू बनवाने में काफी दर्द का भी सामना करना पड़ता है इसलिए टैटू बनवाने से पहले सभी बातों को अच्छी तरह से समझ लेनी चाहिए।
यह भी पढ़ें