फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup) को दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में फ्रांस ने मोरक्को को (France vs Morocco) हरा दिया है। फ्रांस ने मोरक्को को 2-0 से हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल तक का सफर तय किया है। अब अर्जेंटीना के फ्रांस की खिताबी भिड़ंत होगी।
France Beat Morocco. फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में फ्रांस ने मोरक्को की टीम को 2-0 से हरा दिया है। इससे पहले 2018 के फीफा वर्ल्डकप में भी फ्रांस की टीम फाइनल में पहुंची थी और खिताब पर कब्जा किया था। डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर फ्रांस फिर से विश्व कप जीतने के इरादे से फाइनल खेलेगा और उसके सामने लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना होगा। इससे पहले फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में फ्रांस की टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची है। फ्रांस बनाम अर्जेंटीना के बीच 17 दिसंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
कैसे जीती फ्रांस की टीम
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद थी लेकिन खेल के पांचवें मिनट में ही फ्रांस ने पहला गोल दाग दिया और 1-0 की बढ़त बना ली। पहला गोल थियो हर्नांडेज ने किया। यह इस विश्वकप में पहला मौका रहा जब मोरक्को के गोलकीपर को छकाकर किसी टीम ने गोल दागा हो। इसके बाद पहले हाफ तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं। फ्रांस की टीम ने लगातार हमले किए लेकिन मोरक्को के गोल कीपर ने हर बार निराश किया। दूसरे हाफ के 79वें मिनट में डल कोलो मुआनी ने दूसरा गोल कर दिया और मैच को 2-0 से अपने नाम कर लिया।
कैसा रहा सेमीफाइनल का मुकाबला
टूट गया अफ्रीकी टीम का सपना
मोरक्को की टीम पहली बार सेमी फाइनल में पहुंची थी और उन्हें पूरा यकीन था कि वे फाइनल जीतने वाली पहली अफ्रीकी टीम बन जाएंगे। मोरक्को की टीम का फीफा वर्ल्ड कप 2022 का सफर काफी बेहतर रहा था। उन्होंने स्पेन, पुर्तगाल और बेल्जियम जैसी टीमों का हराया था। वे सेमी फाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम भी बने लेकिन इतिहास बनाने से चूक गए।
यह भी पढ़ें
अर्जेंटीना की जर्सी पहन मेसी को चीयर करने पहुंची ये एक्ट्रेस, फोटोज वायरल