FIFA World Cup 2022: सेमीफाइनल की जंग में अर्जेंटीना-क्रोएशिया का मुकाबला और फ्रांस से होगी मोरक्को की भिड़ंत

फीफा वर्ल्डकप 2022 में चार टीमें सेमीफाइनल (FIFA World Cup Semifinal) में पहुंच चुकी हैं और यह भी तय हो गया है कि किस टीम की भिड़ंत किसके साथ होगी। लियोनेल मेसी की अर्जेंटीना के सामने क्रोएशिया की चुनौती है। वहीं फ्रांस के मुकाबले मोरक्को लोहा लेने के लिए तैयार है। 
 

FIFA World Cup Semifinals. फीफा वर्ल्डकप 2022 को रोमांच अब अपने चरम पर पहुंच चुका है क्योंकि सेमीफाइनल खेलने वाली चारों टीमों से पर्दा उठ चुका है। 10 दिसंबर को खेले गए क्वार्टर फाइनल में मोरक्को ने पुर्तगाल को हराकर सेमीफाइनल की सीट पक्की की। वहीं फ्रांस ने इंग्लैंड को मात देकर सेमीफाइनल का सफर तय किया। अब सेमीफाइनल में अर्जेंटीना का मुकाबला क्रोएशिया से और फ्रांस का मुकाबला मोरक्को की टीम से होगा। दोनों मैच में से जीत दर्ज करने वाली टीमें फीफा वर्ल्डकप का फाइनल खेलेंगी। 

अर्जेंटीना बनाम क्रोएशिया
अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी का वर्ल्डकप जीतने का सपना महज दो कदम दूर है। 14 दिसंबर को क्रोएशिया से होने वाला सेमीफाइनल मेसी के सपने का बड़ा पड़ाव है। भारतीय समयानुसार यह मैच 13 दिसंबर को रात 12.30 बजे खेला जाएगा। माना जा रहा है कि अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी अपना आखिरी फीफा वर्ल्डकप खेल रहे हैं। उनके सामने क्रोएशिया की चुनौती होगी जिन्होंने ब्राजील जैसी टीम को हराकर विश्वकप का बड़ उलटफेर किया है।

Latest Videos

 

सेमीफाइनल की भिड़ंत

फ्रांस बनाम मोरक्को
मोरक्को की टीम ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल को हराकर सेमीफाइनल का सफर तय किया है। इसलिए यह कहा जा सकता है कि यह टीम किसी को भी हरा सकती है। मोरक्को ने फीफा विश्वकप का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया है। वह पहली अफ्रीकी टीम बन गई है जिसने फीफा वर्ल्डकप के सेमीफाइनल का सफर पूरा किया है। हालांकि अब उसके सामने फ्रांस जैसी दिग्गज टीम है, जिसे हराना बड़ी बात होगी। लेकिन जिस तरह से मोरक्को ने स्टार खिलाड़ियों वाली पुर्तगाल की टीम को मात दी है, उससे माना जा रहा है कि फ्रांस को भी वे कड़ी चुनौती देने वाले हैं।

यह भी पढ़ें

FIFA World Cup 2022: रोनाल्डो को रोता देख फैंस का दिल पसीजा, इस तरह सोशल मीडिया पर उमड़ा गम का सैलाब

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास