International Olympic Day पर 1st MTB हिमाचल माउंटेन साइकिलिंग फेस्टिवल का आयोजन

1st MTB Himachal mountain biking festival Janjehli रेस मशोबारा शिमला से शुरू होकर जंजैहली में समाप्त होगी। समापन 26 जून को होगा। दरअसल, इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य हिमाचल में साइकिलिंग पर्यटन को बढ़ावा देना है।

HASTPA द्वारा आयोजित 1st MTB हिमाचल साइकिलिंग इवेंट के लिए पंजीकरण सुबह 10 बजे से होटल विली पार्क सर्किट हाउस में आयोजित किया गया था। HASTPA इस 1st MTB हिमाचल माउंटेन साइकिलिंग फेस्टिवल जंजैहली का आयोजन हिमाचल पर्यटन और हिमाचल प्रदेश सरकार के सहयोग से कर रहा है। यह फेस्टिवल 23 से 26 जून 2022 तक चलेगा। देश भर के 60 सवारों ने इस अनूठी पहल में पंजीकरण कराया है। इवेंट का उद्देश्य राज्य और देश में साइकिलिंग संस्कृति को बढ़ावा देना है और दुनिया को हिमाचल प्रदेश की सुंदरता को दिखाना है। 

देश के इन राज्यों से आए हैं साइकिलिंग प्रतिभागी

Latest Videos

इस इवेंट में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न कोनों से साइकिलिंग सवार आए हैं। हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों (शिमला, सोलन, बिलासपुर कांगड़ा, मनाडी और कुल्लू) के अलावा भारत के 8 विभिन्न राज्यों उत्तराखंड, हरियाणा, मध्य प्रदेश, दिल्ली, यूपी, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर के प्रतिभागी हैं। इस इवेंट में प्रतिभाग करने के लिए दिल्ली पुलिस, भारतीय सैन्य अकादमी और टीम उत्तराखंड का भी प्रतिनिधित्व है।

मिलिए रोमांचक यात्रा के यात्रियों से...

इस आयोजन में मध्य प्रदेश के राज्य और राष्ट्रीय चैंपियन पृथ्वी राज सिंह राठौरी सहित कुछ बहुत ही रोमांचक राइडर्स हैं, जो पहली बार एमटीबी हिमाचल साइकिलिंग का अभ्यास कर रहे हैं और जंजैहली की घाटियों में अपनी साइकिल की सवारी करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। 

रामकृष्ण पटेल, विपुल भी भाग लेने आए हैं, जिनका पहला ऑफरोड अनुभव है और पूरे आत्मविश्वास के साथ यह जीतने को तत्पर हैं। कौस्तव और उनकी बहन संभवी, जो शिमला के फागु जिले से हैं, 10 और 13 साल की सबसे कम उम्र की राइडर हैं, जो राष्ट्रीय चैंपियन से मिलने के लिए उत्सुक हैं। कौस्तव ने कहा कि यह मेरे जैसे राइडर्स के लिए इन चैंपियन से सीखने और बनाने का एक सुनहरा अवसर है। 

सबसे उम्रदराज साइकिलिंग करने वाले महेश्वर दत्त

64 वर्ष के राइडर महेश्वर दत्त 1977 से साइकिलिंग कर रहे हैं। यह टीम के सबसे उम्रदराज राइडर हैं। हालांकि, अनुभव के साथ साथ यह युवाओं की तरह उर्जावान भी हैं। श्री दत्त का कहना है कि साइकिल चलाना मेरे शारीरिक, मानसिक और हमारे पर्यावरण का जादू बैंड है। उत्तराखंड की आस्था डोभाल 25 साल की उम्र की महिलाओं में सबसे उम्रदराज राइडर हैं।

हिमाचल के मुख्य सचिव ने किया शुभारंभ

इवेंट का शुभारंभ प्रदेश के मुख्य सचिव रामसुभग सिंह ने ध्वजारोहण कर किया। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस 23 जून को एचपीटीडीएस पीटरहॉफ होटल चौरा मैदान में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि सवारी करना एक खुशी की बात है क्योंकि यह खेल हमें बहुत स्वतंत्रता प्रदान करता है। मुख्य अतिथि ने साइकिल चलाने के अपने कुछ अनुभव बताकर राइडर्स को भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल में साइकिलिंग को बढ़ावा देने की दिशा में काफी काम हो रहा है। 

24 जून को रवाना होंगे राइडर्स 

उद्घाटन सत्र के बाद साइकिल चालकों ने हमारी समृद्ध परंपरा विरासत और संस्कृति को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने के लिए शिमला के मुख्य शहर का चक्कर लगाया। 
24 जून को मुख्य दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इस रेस में तीन प्रतिस्पर्धी राउंड होंगे। रेस मशोबारा शिमला से शुरू होकर जंजैहली में समाप्त होगी। समापन 26 जून को होगा। दरअसल, इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य हिमाचल में साइकिलिंग पर्यटन को बढ़ावा देना है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम