जिसने किया देश का नाम रोशन वो अब फुटपाथ पर सोने को है मजबूर, लोग भिखारी समझ देते थे भीख

देश के लिए गोल्ड मेडल लाने वाले खिलाड़ी अपनी पूरी जिंदगी खेल के मैदान और मिट्टी को झोंक देते हैं। अथक मेहनत और दिन-रात पसीना बहाकर ये खुद को खेल के लिए तैयार करते हैं लेकिन कैसा हो जब एक खिलाड़ी को भिखारी की तरह फुटपाथ पर सोना पड़े।

Asianet News Hindi | Published : Dec 30, 2019 5:38 AM IST / Updated: Dec 30 2019, 11:35 AM IST

नई दिल्ली. देश के लिए गोल्ड मेडल लाने वाले खिलाड़ी अपनी पूरी जिंदगी खेल के मैदान और मिट्टी को झोंक देते हैं। अथक मेहनत और दिन-रात पसीना बहाकर ये खुद को खेल के लिए तैयार करते हैं लेकिन कैसा हो जब एक खिलाड़ी को भिखारी की तरह फुटपाथ पर सोना पड़े और लोग उसे भिखारी समझ भीख डाल जाएं या जरूरत की चीजें मुहैया करवा दें? 

ऐसा ही कुछ हुआ है देश की राजधानी दिल्ली में जहां कंपकंपाती इस ठंड में एक हॉकी खिलाड़ी फुटपाथ पर सोता हुआ पाया गया है। ये देख हर कोई दंग रह गया कि जिसने दुनियाभर मे देश का नाम रोशन किया था वो आज खुद सड़कों पर जिंदगी काट रहा है।

Latest Videos

सोशल मीडिया पर मीडिया कर्मी अतुल अग्रवाल ने ट्वीट किया और खिलाड़ी की हालत को लेकर चिंता जाहिर की। पोस्ट में बताया गया कि, ये हॉकी खिलाड़ी हैं अमरजीत सिंह। ये भारत के लिए जूनियर हॉकी खेल चुके हैं और उन्होंने ऐथलेटिक्स में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है। अपने शानदार खेल के दम पर पहचान बनाने वाले इस खिलाड़ी ने कई साल लंदन और जर्मनी में भी बिताए, लेकिन अब यह खिलाड़ी दिल्ली के पहाड़ गंज एरिया में फुटपाथ पर अपना जीवन काटने को मजबूर है। वजह है गरीबी और काम न मिलना। 

महानायक बच्चन ने बढ़ाया मदद

सोशल मीडिया पर शेयर होते ही लोगों ने इसे वायरल कर दिया। दरअसल उस शख्स ने पोस्ट में खेल मंत्री किरण रिजिजू को टैग किया था। इसके बाद खेल मंत्री और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने इस खिलाड़ी की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया। 

खेल मंत्री किरण रिजिजू को जब टि्वटर पर इस पूर्व खिलाड़ी के इन हालात का मालूम चला तो उन्होंने मदद का आश्वासन दिया है।

रिजजू ने कहा हर संभव होगी मदद

इस पोस्ट पर ट्वीट करते हुए रिजिजू ने लिखा, 'मैं सोशल मीडिया के जरिए लगातार यह कहता रहा हूं कि कोई भी जो सचमुच भारत के लिए खेला है और अब दयनीय हालात में जिंदगी जी रहा है तो उन्हें वित्तीय मदद दी जाएगी। अगर इनका पता मिल जाए तो हम जरूरी मदद करेंगे।'

रिजिजू के इस ट्वीट से पहले बच्चन ने भी ट्वीट कर इस पूर्व खिलाड़ी को मदद की पेशकश की। अमिताभ ने इस ट्वीट पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'क्या यह संभव है कि उनकी यह जानकारी मिल जाए कि उन्हें कहां और कैसे मदद की जा सकती है।' बता दें कि बहुत से ऐसे खिलाड़ियों की कहानियां सामने आई हैं जिन्हें काम न मिलने के कारण गरीबी का सामना करना पड़ा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut