कंगना रनौत के समर्थन में उतरी गीता - बबीता, शिवसेना को बताया गीदड़, कहा- घर तोड़ सकते हैं, हिम्मत नहीं

एक्ट्रेस कंगना रनौत के बांद्रा स्थित ऑफिस में बीएमसी ने तोड़फोड़ की। वैसे तो कई लोग कंगना का समर्थन कर रहे हैं पर अब उनके सपोर्ट में महिला पहलवान गीता फोगाट भी सामने आ गई हैं। गीता के साथ ही उनकी बहन और बीजेपी नेता बबीता फोगाट, एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली इंडियन महिला पहलवान विनेश फोगाट और कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक जीतने वाली पूजा ढांडा भी कंगना का समर्थन कर रही है।

स्पोर्ट्स डेस्क : पूरे बॉलीवुड में फिलहाल हलचल मची हुई है। एक तरफ सुशांत सिंह केस में आए दिन नए तथ्य सामने आ रहे है। वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस कंगना रनौत के बांद्रा स्थित ऑफिस में बीएमसी ने तोड़फोड़ की। इसके बाद कंगना ने BMC की कार्रवाई को लेकर कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने कहा कि 'यह एक ऑफिस नहीं, राम मंदिर है, आज वहां बाबर आया है'। वैसे तो कई लोग कंगना के इस बोल्ड स्टेप का समर्थन कर रहे हैं पर अब उनके सपोर्ट में महिला पहलवान गीता फोगाट भी सामने आ गई हैं। गीता के साथ ही उनकी बहन और बीजेपी नेता बबीता फोगाट, एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली इंडियन महिला पहलवान विनेश फोगाट और कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक जीतने वाली पूजा ढांडा भी कंगना का समर्थन कर रही हैं।

बबीता ने गीदड़ से की शिवसेना की तुलना
कॉमनवेल्थ गेम्स जीतने वाली बबीता फोगाट ने शिवसेना की तुलना गीदड़ से की हैं। कंगना रनौत के पक्ष में उन्होंने कई ट्वीट किए। एक ट्वीट में बबीता ने कहा कि 'गीदड़ की जब मौत आती है तो फिर वह शहर की तरफ भागता है। यही हाल शिवसेना का है'। उन्होंने आगे लिखा कि 'पूरा देश कंगना के साथ है तो आफिस फिर बन जाएगा लेकिन शिवसेना की औकात का पता चल गया। बहन डरना नहीं है पूरा देश आपके साथ खड़ा है'। इसके बाद उन्होंने कंगना के समर्थन में कई ट्वीट किए। 

Latest Videos

गीता ने कहा - जिसकी लाठी उसकी भैंस
वहीं बबीता की बहन और गोल्ड मेडलिस्ट गीता फोगाट भी खुले तौर पर कंगना रनौत का समर्थन कर रही हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'ऐसा लग रहा जिसकी लाठी उसकी भैंस !! खैर, वे कंगना रनौत का ऑफिस तोड़ सकते है हिम्मत नहीं'। कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक जीतने वाली पूजा ढांडा ने भी कंगना का सपोर्ट किया और उनका साथ देने की बात कही। वहीं पहलवान विनेश फोगाट ने लिखा कि 'घमंड तो रावण का भी नहीं बचा था। समय बड़ा बलवान है! सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं'। बता दें कि इस समय सोशल मीडिया पर #WeSupportKanganaRanaut #SatyamevJayate #IndiaStandWithKangana काफी ट्रेंड कर रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक