15 दिन के अंदर जीता चौथा गोल्ड, रेस से पहले की थी भावुक अपील, बोलीं- मेरे असम को बचा लो

स्टार रेसर हिमा दास ने ऐतिहासिक जीत करते हुए 15 दिन के भीतर चौथा गोल्ड जीता है। उन्होंने चेक रिपब्लिक में चल रहे टोबर एथलेटिक्स में यह कारनामा किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 18, 2019 5:39 AM IST / Updated: Jul 18 2019, 11:11 AM IST

चेक रिपब्लिक. भारत की स्टार रेसर हिमा दास ने15 दिन के भीतर चौथा गोल्ड जीता है। उन्होंने चेक रिपब्लिक में चल रहे टोबर एथलेटिक्स में यह कारनामा किया है। दास ने 23.25 सेकेंड में रेस पूरी की। 19 साल की हिमा दास असम में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आईं थी। उन्होंने आधे महीने की सैलरी भी दी थी। हिमा दास ने 4, 7 और 13 जुलाई को भी इंटरनेशनल इवेंट में 200 मीटर की रेस में गोल्ड मेडल जीता है। 


हेमा का 15 दिन के अंदर चौथा गोल्ड 

Latest Videos

इससे पहले हिमा ने 13 जुलाई को हिमा ने क्लांदो मेमोरियल एथलेटिक्स में महिलाओं की 200 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता था। 7 जुलाई को पोलैंड में कुटनो एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर की रेस में गोल्ड जीता था। उन्होंने अपनी ये रेस 23.96 में पूरा किया था। वहीं 4 जुलाई को पोजनान एथलेटिक्स ग्रां पी में गोल्ड जीता था। उन्होंने 200 मीटर की रेस में पहली बार पोजनान में हिस्सा लिया था। उन्होंने ये रेस 23.65 में पूरी की थी। 
 
बाढ़ पीड़ितों के लिए हिमा की भावुक अपील


हिमा दास  ने असम बाढ़ पी‌ड़ितों की मदद के लिए अपनी आधी सैलेरी दान की थी। उन्होंने कॉरपोरेट घरानों से असम की मदद के लिए आगे आने को कहा था। असम में करीब 50 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। हिमा ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से मिलने वाली अपनी सैलेरी का आधा हिस्सा मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया।  हिमा इंडियन ऑयल में एचआर के पद पर हैं। 

पुरषों में अनस का दूसरा गोल्ड
पुरुषों में मोहम्मद अनस ने  400 मीटर दौड़ में दूसरा गोल्ड मेडल हासिल किया। अनस ने 45.40 सेकंड में अपनी रेस पूरी की।  इससे पहले उन्होंने 13 जुलाई को क्लाद्नो मीट में अपना नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ते हुए गोल्ड मेडल जीता था।

Share this article
click me!

Latest Videos

रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal